हुकुमचन्द(बलदेव) स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Renu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:५२, २८ नवम्बर २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

श्री हुकुमचन्द(बलदेव) / Hukumchand

आत्मज श्री नारायण लाल।

नगलापोला, बलदेव, मथुरा।

सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1932 में 3 मास के कारावास काद अण्ड मिला।

व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1941 में 50 रुपये जुर्माना तथा "भारत छोड़ो" आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1942 में 3 वर्ष के कारावास का दण्ड मिला। पर जल्दी ही छुट गये। स्वर्गबासी हैं।