रमन लाल अग्रवाल स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Renu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:१३, १८ अगस्त २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

श्री रमन लाल अग्रवाल

आत्मज श्री भिक्खन लाल।

ग्राम गिडोह, थाना कोसी, जिला मथुरा।

25 नवम्बर, 1930 को पचावर कान्फ़ेंस में गिरफ़्तार होकर 4 मास तक हवालाती रहे 18 फ़रवरी, 1932 में अजमेर से 6 मास तक जेल में रहे। ये काशी विधापीठ के स्न्नातक हैं।