ख़िलजी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
117.199.193.59 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित ०६:२५, १३ मई २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==ख़िलजी वंश== ख़िलजी वंश या ख़लजी वंश मध्यकालीन भारत का एक राजवंश ...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ख़िलजी वंश

ख़िलजी वंश या ख़लजी वंश मध्यकालीन भारत का एक राजवंश था । इसने दिल्ली की सत्ता पर 1290-1320 ईस्वी तक राज किया । इसके कुल तीन शासक हुए थे -

जलालुद्दीन ख़िलजी

अल्लाहुद्दीन या अलाउद्दीन ख़िलजी

मुबारक़ ख़िलजी

अलाउद्दीन ख़िलजी ने अपने साम्राज्य को दक्षिण की दिशा में बढ़ाया । उसका साम्राज्य कावेरी नदी के दक्षिण तक फैल गया था । उसके शासनकाल में मंगोल आक्रमण भी हुए थे पर उसने मंगोलों की अपेक्षाकृत कमजोर सेना का डटकर सामना किया । इसके बाद तुगलक वंश का शासन आया ।