इक्ष्वाकु

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Asha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:३१, १५ जून २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

इक्ष्वाकु

इक्ष्वाकु अयोध्या के राजा थे । पुराणों में कहा गया है कि प्रथम सूर्यवंशी राजा इक्ष्वाकु वैवस्वतमनु के पुत्र थे। इन्होंने ही अयोध्या में कोशल राज्य की स्थापना की थी। इनके सौ पुत्र थे। इनमें से पचास ने उत्तरापथ में और पचास ने दक्षिणापथ में राज्य किया। कहते हैं कि इक्ष्वाकु का जन्म मनु की छींक से हुआ था। इसीलिए इनका नाम इक्ष्वाकु पड़ा। इनके वंश में आगे चलकर रघु, दिलीप, अज, दशरथ और राम जैसे प्रतापी राजा हुए। इस वंश में राजा


  1. एक प्रसिद्ध सूर्यवंशी राजा जो वैवस्तव मनु के पुत्र कहे गए हैं और जिनके वंश में रामचंद्र हुए थे ।
  2. उक्त राजा के वंशज जो एक वीर जाति के रूप में प्रसिद्ध हुए थे ।
  3. तितलौकी । कड़ुई लौकी ।