"उद्धव कुण्ड" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
छो (Text replace - '{{menu}}<br />' to '{{menu}}')
पंक्ति १: पंक्ति १:
{{menu}}<br />
+
{{menu}}
 
==उद्धव कुण्ड / [[:en:Uddhav Kund|Uddhav Kund]]==
 
==उद्धव कुण्ड / [[:en:Uddhav Kund|Uddhav Kund]]==
 
[[चित्र:Uddhav-Kund-1.jpg|thumb|200px|उद्धव कुण्ड, [[गोवर्धन]] ]]
 
[[चित्र:Uddhav-Kund-1.jpg|thumb|200px|उद्धव कुण्ड, [[गोवर्धन]] ]]

०८:२६, ५ जनवरी २०१० का अवतरण

उद्धव कुण्ड / Uddhav Kund

उद्धव कुण्ड, गोवर्धन
उद्धव बिहारी जी, उद्धव कुण्ड, गोवर्धन
  • कुसुम सरोवर, गोवर्धन के ठीक पश्चिम में परिक्रमा मार्ग पर दाहिनी ओर उद्धव कुण्ड है ।
  • स्कन्द पुराण के श्रीमद्भागवत–माहात्म्य प्रसंग में इसका बड़ा ही रोचक वर्णन है ।
  • वज्रनाभ महाराज ने शाण्डिल्य आदि ऋषियों के आनुगत्य में यहाँ उद्धव कुण्ड का प्रकाश किया ।
  • उद्धव जी यहाँ पास में ही गोपियों की चरणधूलि में अभिषिक्त होने के लिए तृण–गुल्म के रूप में सर्वदा निवास करते हैं ।
  • श्री कृष्ण लीला अप्रकट होने पर कृष्ण की द्वारका वाली पटरानियाँ बड़ी दु:खी थीं । एक बार वज्रनाभ जी उनको साथ लेकर यहाँ उपस्थित हुए । बड़े जोरों से संकीर्तन आरम्भ हुआ । देखते–देखते उस महासंकीर्तन में कृष्ण के सभी परिकर क्रमश: आविर्भूत होने लगे । अर्जुन मृदंग वादन करते हुए नृत्य करने लगे । इस प्रकार द्वारका के सभी परिकर उस संकीर्तन मण्डल में नृत्य और कीर्तन करने लगे । हठात महाभागवत उद्धव भी वहाँ के तृण गुल्म से आविर्भूत होकर नृत्य में विभोर हो गये । फिर भला कृष्ण ही कैसे रह सकते थे? राधिका आदि सखियों के साथ वे भी उस महासंकीर्तन रास में आविर्भूत हो गये। थोड़ी देर के बाद ही वे अन्तर्ध्यान हो गये ।
  • उद्धव जी ने द्वारका की महिषियों को यहीं पर सांत्वना दी थी ।


साँचा:कुण्ड