"कुम्भनदास" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
(नया पृष्ठ: ==कुंभनदास== कुंभनदास भी अष्टछाप के एक कवि थे और परमानंद जी के ही स...)
 
पंक्ति ३: पंक्ति ३:
  
 
संतन को कहा सीकरी सो काम ?
 
संतन को कहा सीकरी सो काम ?
 +
 
आवत जात पनहियाँ टूटी, बिसरि गयो हरि नाम
 
आवत जात पनहियाँ टूटी, बिसरि गयो हरि नाम
 +
 
जिनको मुख देखे दुख उपजत, तिनको करिबे परी सलाम
 
जिनको मुख देखे दुख उपजत, तिनको करिबे परी सलाम
 +
 
कुंभनदास लाल गिरिधर बिनु और सबै बेकाम ।
 
कुंभनदास लाल गिरिधर बिनु और सबै बेकाम ।
  
 
इनका कोई ग्रंथ न तो प्रसिद्ध है और न अब तक मिला है ।
 
इनका कोई ग्रंथ न तो प्रसिद्ध है और न अब तक मिला है ।

१०:५९, १२ जून २००९ का अवतरण

कुंभनदास

कुंभनदास भी अष्टछाप के एक कवि थे और परमानंद जी के ही समकालीन थे । ये पूरे विरक्त और धन, मान, मर्यादा की इच्छा से कोसों दूर थे । एक बार अकबर बादशाह के बुलाने पर इन्हें फतेहपुर सीकरी जाना पड़ा जहाँ इनका बड़ा सम्मान हुआ । पर इसका इन्हें बराबर खेद ही रहा, जैसा कि इस पद से व्यंजित होता है -

संतन को कहा सीकरी सो काम ?

आवत जात पनहियाँ टूटी, बिसरि गयो हरि नाम

जिनको मुख देखे दुख उपजत, तिनको करिबे परी सलाम

कुंभनदास लाल गिरिधर बिनु और सबै बेकाम ।

इनका कोई ग्रंथ न तो प्रसिद्ध है और न अब तक मिला है ।