ग़ुलाम वंश

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Sushma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १४:०४, १२ मई २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==ग़ुलाम वंश== गुलाम वंश मध्यकालीन भारत का एक राजवंश था । इस वंश का प...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ग़ुलाम वंश

गुलाम वंश मध्यकालीन भारत का एक राजवंश था । इस वंश का पहला शासक कुतुबुद्दीन ऐबक था जिसे मोहम्मद ग़ौरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराने के बाद नियुक्त किया था । इस वंश ने दिल्ली की सत्ता पर 1206-1290 ईस्वी तक राज किया । इस वंश के शासक या संस्थापक ग़ुलाम (दास) थे न कि राजा । इस लिए इसे राजवंश की बजाय सिर्फ़ वंश कहा जाता है । शासक सूची

1-कुतुबुद्दीन ऐबक
2-आरामशाह
3-इल्तुतमिश
4-रूकुनुद्दीन फ़ीरोज़शाह
5-रजिया सुल्तान
6-मुईज़ुद्दीन बहरामशाह
7-अलाऊद्दीन मसूदशाह
8-नासिरूद्दीन महमूद
9-गयासुद्दीन बलबन

इसने दिल्ली की सत्ता पर करीब 84 वर्षों तक राज किया तथा भारत में इस्लामी शासन की नींव डाली । इससे पूर्व किसी भी मुस्लिम शासक ने भारत में लंबे समय तक प्रभुत्व कायम नहीं किया था । इसी समय चंगेज खाँ के नेतृत्व में भारत के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र पर मंगोलों का आक्रमण भी हुआ ।