"गोकुल" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पंक्ति १: पंक्ति १:
 
==गोकुल==
 
==गोकुल==
 
[[category:धार्मिक स्थल]]
 
[[category:धार्मिक स्थल]]
यह स्थल [[मथुरा]] से 15 किमी की दूरी पर [[यमुना]] के पार स्थित है । यह ब्रज का बहुत महत्वपूर्ण स्थल है । यहीं पर रोहिणी ने [[बलराम]] को जन्म दिया था । बलराम [[देवकी]] के सातवें गर्भ में थे जिन्हें योगमाया ने आकर्षित करके रोहिणी के गर्भ में डाल दिया था । मथुरा में [[कृष्ण]]  के जन्म के बाद [[कंस]] के सभी सैनिकों को नींद आ गयी और वासुदेव की बेड़ियाँ खुल गयी थीं । तब वासुदेव कृष्ण को गोकुल में नन्दराय के यहाँ छोड़ आये थे । नन्दराय जी के घर लाला का जन्म हुआ है, धीरे धीरे यह बात गोकुल में फैल गयी । सभी गोपगण, गोपियाँ, गोकुलवासी खुशियाँ मनाने लगे । सभी घर, गलियाँ चौक आदि सजाये जाने लगे और बधाइयाँ गायी जाने लगीं । कृष्ण और बलराम का पालन पोषण यही हुआ और दोनों अपनी लीलाओं से सभी का मन मोहते रहे । घुटनों के बल चलते हुए दोनों भाई को देखना गोकुलवासियों को सुख देता था, वहीं माखन चुराकर कृष्ण ब्रज की गोपिकाओं के दुखों को हर लेते थे । गोपियाँ कृष्ण जी को छाछ और माखन का लालच देकर नचाती थीं तो कृष्ण जी बांसुरी की धुन से सभी को मंत्र मुग्ध कर देते थे । कृष्ण ने गोकुल में रहते हुए पूतना, शकटासुर, तृणावर्त आदि असुरों को मोक्ष प्रदान किया ।
+
यह स्थल [[मथुरा]] से 15 किमी की दूरी पर [[यमुना]] के पार स्थित है । यह वैष्णव तीर्थ है । विश्वास किया जाता है कि भगवान् कृष्ण ने यहाँ गौएँ चरायी थीं ।  कहा जाता है, श्री कृष्ण के पालक पिता नन्दजी का यहाँ गोष्ठ था ।  संप्रति वल्लभाचार्य, उनके पुत्र गुसाँई बिट्ठलनाथजी एवं गोकुलनाथजी को बैठकें है । मुख्य मन्दिर गोकुलनाथ जी का है । यहाँ वल्लभकुल के चौबीस मन्दिर बतलायें जाते हैं । महालिंगेश्वर तन्त्र में शिवशतनाम स्तोत्र के अनुसार महादेव गोपीश्वर का यह स्थान है:
 +
 
 +
गोकुले गोपिनीपूज्यो गोपीश्वर इतीरित: ।
 +
----
 +
यह ब्रज का बहुत महत्वपूर्ण स्थल है । यहीं पर रोहिणी ने [[बलराम]] को जन्म दिया था । बलराम [[देवकी]] के सातवें गर्भ में थे जिन्हें योगमाया ने आकर्षित करके रोहिणी के गर्भ में डाल दिया था । मथुरा में [[कृष्ण]]  के जन्म के बाद [[कंस]] के सभी सैनिकों को नींद आ गयी और वासुदेव की बेड़ियाँ खुल गयी थीं । तब वासुदेव कृष्ण को गोकुल में नन्दराय के यहाँ छोड़ आये थे । नन्दराय जी के घर लाला का जन्म हुआ है, धीरे धीरे यह बात गोकुल में फैल गयी । सभी गोपगण, गोपियाँ, गोकुलवासी खुशियाँ मनाने लगे । सभी घर, गलियाँ चौक आदि सजाये जाने लगे और बधाइयाँ गायी जाने लगीं । कृष्ण और बलराम का पालन पोषण यही हुआ और दोनों अपनी लीलाओं से सभी का मन मोहते रहे । घुटनों के बल चलते हुए दोनों भाई को देखना गोकुलवासियों को सुख देता था, वहीं माखन चुराकर कृष्ण ब्रज की गोपिकाओं के दुखों को हर लेते थे । गोपियाँ कृष्ण जी को छाछ और माखन का लालच देकर नचाती थीं तो कृष्ण जी बांसुरी की धुन से सभी को मंत्र मुग्ध कर देते थे । कृष्ण ने गोकुल में रहते हुए पूतना, शकटासुर, तृणावर्त आदि असुरों को मोक्ष प्रदान किया ।
 
----
 
----
 
गोकुल से आगे २ किमी. दूर महावन है । लोग इसे पुरानी गोकुल कहते हैं । यहाँ चौरासी खम्भों का मन्दिर, नन्देश्वर महादेव, मथुरा नाथ, द्वारिका नाथ आदि मन्दिर हैं।
 
गोकुल से आगे २ किमी. दूर महावन है । लोग इसे पुरानी गोकुल कहते हैं । यहाँ चौरासी खम्भों का मन्दिर, नन्देश्वर महादेव, मथुरा नाथ, द्वारिका नाथ आदि मन्दिर हैं।

१२:३३, १४ जून २००९ का अवतरण

गोकुल

यह स्थल मथुरा से 15 किमी की दूरी पर यमुना के पार स्थित है । यह वैष्णव तीर्थ है । विश्वास किया जाता है कि भगवान् कृष्ण ने यहाँ गौएँ चरायी थीं । कहा जाता है, श्री कृष्ण के पालक पिता नन्दजी का यहाँ गोष्ठ था । संप्रति वल्लभाचार्य, उनके पुत्र गुसाँई बिट्ठलनाथजी एवं गोकुलनाथजी को बैठकें है । मुख्य मन्दिर गोकुलनाथ जी का है । यहाँ वल्लभकुल के चौबीस मन्दिर बतलायें जाते हैं । महालिंगेश्वर तन्त्र में शिवशतनाम स्तोत्र के अनुसार महादेव गोपीश्वर का यह स्थान है:

गोकुले गोपिनीपूज्यो गोपीश्वर इतीरित: ।


यह ब्रज का बहुत महत्वपूर्ण स्थल है । यहीं पर रोहिणी ने बलराम को जन्म दिया था । बलराम देवकी के सातवें गर्भ में थे जिन्हें योगमाया ने आकर्षित करके रोहिणी के गर्भ में डाल दिया था । मथुरा में कृष्ण के जन्म के बाद कंस के सभी सैनिकों को नींद आ गयी और वासुदेव की बेड़ियाँ खुल गयी थीं । तब वासुदेव कृष्ण को गोकुल में नन्दराय के यहाँ छोड़ आये थे । नन्दराय जी के घर लाला का जन्म हुआ है, धीरे धीरे यह बात गोकुल में फैल गयी । सभी गोपगण, गोपियाँ, गोकुलवासी खुशियाँ मनाने लगे । सभी घर, गलियाँ चौक आदि सजाये जाने लगे और बधाइयाँ गायी जाने लगीं । कृष्ण और बलराम का पालन पोषण यही हुआ और दोनों अपनी लीलाओं से सभी का मन मोहते रहे । घुटनों के बल चलते हुए दोनों भाई को देखना गोकुलवासियों को सुख देता था, वहीं माखन चुराकर कृष्ण ब्रज की गोपिकाओं के दुखों को हर लेते थे । गोपियाँ कृष्ण जी को छाछ और माखन का लालच देकर नचाती थीं तो कृष्ण जी बांसुरी की धुन से सभी को मंत्र मुग्ध कर देते थे । कृष्ण ने गोकुल में रहते हुए पूतना, शकटासुर, तृणावर्त आदि असुरों को मोक्ष प्रदान किया ।


गोकुल से आगे २ किमी. दूर महावन है । लोग इसे पुरानी गोकुल कहते हैं । यहाँ चौरासी खम्भों का मन्दिर, नन्देश्वर महादेव, मथुरा नाथ, द्वारिका नाथ आदि मन्दिर हैं।