गोविन्द देव जी का मंदिर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Brajdis1 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:५०, १६ मई २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

निर्माण काल - ई. 1590 । संवत् 1647

शासन काल - अकबर (मुग़ल)

निर्माता- राजा मान सिंह पुत्र राजा भगवान दास, आमेर (जयपुर, राजस्थान)

शिल्प रूपरेखा एवं निरीक्षण - रूप और सनातन गुरू, कल्यानदास (अध्यक्ष), माणिक चन्द्र चोपड़ा (शिल्पी), गोविन्द दास और गोरख दास (कारीगर)

निर्माण शैली - हिन्दू (उत्तर-दक्षिण भारत), जयपुरी, मुग़ल, यूनानी और गोथिक का मिश्रण।

लागत मूल्य- एक करोड़ रूपया (लगभग) । 5-10 वर्ष में तैयार ।

माप- 105 x 117 फुट (200 x 120 फुट बाहर से) । ऊँचाई- 110 फुट (सात मंज़िल थीं आज केवल चार ही मौजूद हैं)

विशेषता- उत्तरी भारत की स्थापत्यकला का उत्‍कृष्टतम् नमूना