गौतम बुद्ध

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Brajdis1 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०९:२७, १३ मई २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==गौतम बुद्ध== गौतम बुद्ध का नाम सिद्धार्थ था । राजकुमार सिद्धार्थ ...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

गौतम बुद्ध

गौतम बुद्ध का नाम सिद्धार्थ था । राजकुमार सिद्धार्थ के रूप में उनका जन्म संभवत: 563 ईस्वी पूर्व तथा मृत्यु 483 ईस्वी पूर्व हुई थी । शाक्य गणराज्य की राजधानी कपिलवस्तु के निकट लुंबिनी में उनका जन्म हुआ । सिद्धार्थ के पिता शाक्यों के राजा शुद्धोधन थे । बुद्ध को शाक्य मुनि भी कहते हैं । सिद्धार्थ की माता मायादेवी उनके जन्म के कुछ देर बाद मर गई थी । कहा जाता है कि फिर एक ऋषि ने कहा कि वे या तो एक महान राजा बनेंगे, या फिर एक महान साधु । लुंबिनी में, जो दक्षिण मध्य नेपाल में है, सम्राट अशोक ने तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में बुद्ध के जन्म की स्मृति में एक स्तम्भ बनवाया था । मथुरा में अनेक बौद्ध कालीन मूर्तियाँ मिली हैं । जो मौर्य काल और कुषाण काल में मथुरा की अति उन्नत मूर्ति कला की अमूल्य धरोहर हैं ।