चरक संहिता

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आशा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:३८, १२ फ़रवरी २०१० का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

चरक संहिता / Charak sanhita

(300-200) ई पूर्व लगभग)

  • चरक संहिता आयुर्वेद का एक मूल ग्रन्थ है । यह संस्कृत भाषा में है ।
  • इसके रचयिता आचार्य चरक हैं ।
  • चरक की शिक्षा तक्षशिला में हुई ।
  • आचार्य चरक आयुर्वेद के विद्वान थे ।
  • उन्होंने आयुर्वेद के प्रमुख ग्रन्थों और उसके ज्ञान को इकट्ठा करके उसका संकलन किया । चरक ने भ्रमण करके चिकित्सकों के साथ बैठकें की, विचार एकत्र किए और सिद्धांतों को प्रतिपादित किया और उसे पढ़ाई लिखाई के योग्य बनाया ।
  • चरक संहिता आठ भागों में विभाजित है और इसमें 120 अध्याय हैं ।
  • चरक संहिता में आयुर्वेद के सभी सिद्धांत हैं और जो इसमें नहीं है वह कहीं नहीं है ।
  • यह आयुर्वेद के सिद्धांत का पूर्ण ग्रंथ है ।
  • चरक संहिता में व्याधियों के उपचार तो बताए ही गए हैं, प्रसंगवश स्थान-स्थान पर दर्शन और अर्थशास्त्र के विषयों की भी उल्लेख है।