जुगल किशोर आचार्य स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Renu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:४४, १४ जून २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
थंबनेल बनाने में त्रुटि हुई है: /bin/bash: /usr/local/bin/convert: No such file or directory Error code: 127

श्री जुगल किशोर आचार्य

आत्मज श्री प्रभू दयाल।

वृन्दावन, मथुरा।

नमक सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान सन् 1930 में एक जत्था लेकर आगरा गये और जेल की सजा पायी।

सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1932 मे 1 वर्ष का कारावास और100 रूपये जुर्माना हुआ।

व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1940 में 1वर्ष का कारावास का दण्ड मिला। सन् 1942 में गिरफ्तार हुए और नजरबन्द कर लिये गये।

उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य और लखनऊ तथा कानपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति रहे ।