पंजाब

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आशा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०३:४४, १९ मई २०१० का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

पंजाब / Panjab

भारत के उत्तर पश्चिम में पंजाब राज्य है ,जिसकी सीमायें पश्चिम में पाकिस्तान, उत्तर में जम्मू और कश्मीर राज्य, उत्तर पूर्व में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में हरियाणा और राजस्थान राज्य हैं। 'पंजाब' शब्द फारसी के 'पंज' जिसका अर्थ होता है 'पांच' और 'आब' जिसका अर्थ होता है 'पानी' के मेल से बना है जिसका शाब्दिक अर्थ 'पांच नदियों का क्षेत्र' है। ये पांच नदियां हैं-

  • सतलुज नदी,
  • व्यास नदी,
  • रावी नदी,
  • चिनाव नदी और
  • झेलम नदी