पुरुषोत्तम लाल स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आदित्य चौधरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १३:३९, १९ मई २०१० का अवतरण (Text replace - 'मथुरा' to 'मथुरा')
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

श्री पुरुषोत्तम लाल / Purshottam Lal

आत्मज श्री गोबर्धन।

वृन्दावन, मथुरा

नमक सत्याग्रह व विदेशी वस्त्र बहिष्कार आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1930 में 6 मास के कारावास का दण्ड और 50 रुपये जुर्माना हुआ।

सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1932 में 3 मास का कारावास मिला।

व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन भाग लेने के कारण सन 1941 में एक वर्ष के कारण का कारावास का दण्ड और 50 रुपये जुर्माने की सजा मिली।

"भारत छोड़ो" आन्दोलन दौरान सन 1942 में नजरबन्द रहे। स्वर्गवासी हैं।