प्यारे लाल स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आदित्य चौधरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०१:५८, ५ मार्च २०१० का अवतरण (Text replace - '[[category' to '[[Category')
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

श्री प्यारे लाल / Pyare Lal

आत्मज श्री नत्थी सिंह।

कारब, मथुरा।

नमक सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1930 में 1 वर्ष के कारावास का दण्ड मिला।

सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1932 में 6 मास के कारावास का दण्ड और 30 रूपये जुर्माने हुआ।

सुरीर के थानेदार द्वारा इन्हें गांव से हर्दपुर तक पैर में रस्सा बाँधकर घसीटा गया था।