बिहारी जी मन्दिर, मथुरा

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
अश्वनी भाटिया (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:५२, २ फ़रवरी २०१० का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
स्थानीय सूचना
बिहारी जी मन्दिर, मथुरा

Bihariji-Temple-Mathura.jpg
मार्ग स्थिति: यह मंदिर जोशी बाबा हवेली के सामने, जोशी बाबा गली, स्वामी घाट, मथुरा में स्थित है ।
आस-पास: द्वारिकाधीश मन्दिर, गोवर्धननाथ जी मन्दिर, दीर्घ विष्णु मन्दिर, श्रीनाथ जी भण्डार मन्दिर, गोपी नाथ जी मन्दिर, सती बुर्ज, विश्राम घाट, स्वामी घाट
पुरातत्व: निर्माणकाल- प्रारंभिक अठारहवी शताब्दी
वास्तु:
स्वामित्व: श्रीमान महाराजा धिराज गोस्वामी तिलकायत जी व श्री राकेश कुमार जी महाराज (नाथद्वारा)
प्रबन्धन:
स्त्रोत: इंटैक
अन्य लिंक:
अन्य:
सावधानियाँ:
मानचित्र:
अद्यतन: 2009

बिहारी जी मन्दिर, मथुरा / Bihari Ji Temple, Mathura

यह मंदिर स्वामी घाट में स्थित है । इस मंदिर का निर्माण सन् 1850 में नीमच के निकट मऊ के बैंकर छक्कीलाल और कन्हैयालाल, ने 25,000 रुपये की लागत से करवाया था ।

वास्तु

यह समतल छत वाला दोमंजिला मन्दिर है जिसका मुख्य द्वार उत्तरमुखी है । इसे बनाने में लखोरी ईंट व चूने, लाल एवं बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है । मन्दिर के बाहरी स्वरूप को क्रमबद्ध पत्तीदार दरवज़ो, अलंकृत आलों,बहिर्विष्टित बारजों, जटिल पत्थर की जालियों और छज्जों द्वारा सुसज्जित किया गया है ।

वीथिका

टीका-टिप्पणी

अन्य लिंक

साँचा:Mathura temple