ब्रज का विशेष भोजन

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Ashwani Bhatia (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:११, ९ सितम्बर २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


ब्रज का विशेष भोजन / Special Food of Braj

ब्रज का विशेष भोजन जो दालबाटी चूरमा के नाम से जाना जाता है यह ब्रजवासियों का विशेष भोजन है । समारोह, उत्सवों, और सैर सपाटों एवं विशेष अवसरों पर यह भोजन तैयार किया जाता है और लोग इसका आनन्द लेते हैं । यह भोजन पूरी तरह से देशी घी में तैयार होता है । इसके अलावा मिस्सी रोटी (गुड़चनी), मालपुआ, आदि भी बहुतायत में खाया जाता है।