"मंझीरा" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
(नया पृष्ठ: {{menu}}<br /> ==मंझीरा / Manjhira== *झांझ का छोटा स्वरुप मंझीरा कहलाता है । *...)
 
छो (मंजीरा का नाम बदलकर मंझीरा कर दिया गया है)
(कोई अंतर नहीं)

११:०६, २२ दिसम्बर २००९ का अवतरण


मंझीरा / Manjhira

  • झांझ का छोटा स्वरुप मंझीरा कहलाता है ।
  • मंझीरा धातु के गोल टुकड़े से बना होता है।
  • मंझीरा भजन गायन, जसगीत, फाग गीत आदि में प्रयोग होने वाला एक महत्वपूर्ण वाद्य है।
  • इसमें दो छोटी गहरी गोल मिश्रित धातु की कटोरियाँ होती है, जिनका मध्य भाग गहराई लिए होता है।
  • इस गहरे भाग में छेद में डोरी डाल कर रखते है।
  • मंझीरा दोनों हाथ से बजाया जाता हैं।
  • परस्पर आघात करने से मधुर ध्वनि निकलती है।
  • मुख्य रुप से भक्ति एवं धर्मिक संगीत में ताल व लय देने के लिए झांझ, ढोलक और हारमोनियम के साथ इसको बजाया जाता है।