मुलचन्द आजाद स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Renu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:३०, ३१ जुलाई २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

श्री मुलचन्द आजाद / Moolchand Azad

आत्मज श्री जौहरी।

मु. दलपति खिड़की, होली दरवाजा, मथुरा।

चुंगी झण्डा केस के सिलसिले में सन् 1930 में 3 वर्ष 6 महीने कैद तथा 10 रुपये जुर्माने की सजा पायी।

"गाधी - इविन ; पैक्ट के कारण लगभग मई 1931 में छोड़ दिये गये इसी आन्दोलन के दौरान चुंगी पर झण्डा लगाते समय पुलिस ने इन्हे ऊपर से नीचे फ़ेक दिया था।

सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1932 में भी पुन: 6 मास के कारावास का दण्ड मिला।

"भारत छोड़ो" आन्दोलन के दौरान सन् 1943 में प्रमाण के अभाव में भी आपको 6 मास कड़ी कैद की सजा हुई।