श्रीरूप सनातन गौड़ीय मठ

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Asha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:०४, १४ अगस्त २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


साँचा:Vrindavan temple

श्रीरूपसनातन गौड़ीय मठ (श्रीविनोद कुंज)/ Shri Roopsanatan Godia Math / Shri Vinod Kunj

  1. श्रीवृन्दावनधामकी लुप्त लीलास्थलियों को प्रकाश करने के लिए,
  2. श्रीविग्रह-प्रकाश,
  3. भक्ति-ग्रन्थ प्रणयन,
  4. वैष्णव सदाचार (स्मृति) प्रकाश करने के लिए श्रीवृन्दावन में भेजा था।
  • श्रीमन्महाप्रभु की अहैतु की कृपा और प्रेरणा से श्रीरूप-सनातन गोस्वमियों ने यथाक्रम से श्रीगोविन्द देव जी एवं श्रीमदनमोहन को प्रकाश किया, लुप्त तीर्थो का उद्धार किया, बृहद्भागवतामृत, लघुभागवतामृत, भक्तिरसामृतसिन्धु, उज्ज्वलनीलमणि और हरिभक्तिविलास रूप वैष्णव-स्मृति आदि ग्रन्थों को प्रकाश किया।
  • श्रीमन्महाप्रभु के मनोभीष्ट संस्थापक श्रीरूप गोस्वामी एवं श्रीसनातन गोस्वामी की स्मृति रक्षा के लिए श्रीगौड़ीय वेदान्त समिति के प्रतिष्ठाता नित्यलीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद 108 श्रीश्रीमद्भक्तिप्रज्ञान केशव गोस्वामी महाराजजी की प्रेरणा से श्रीगौड़ीय वेदान्त समिति के सदस्यवृन्द की ओर से श्रीश्रीमद्भक्तिवेदान्त वामन महाराज एवं श्रीश्रीमद्भक्तिवेदान्त नारायण महाराज द्वारा यह मठ प्रकाशित हुआ।
  • इस मठका एक विशेष वैशिष्ट्य यह है कि – गर्भमन्दिर के तीन प्रकोष्ठ में से एक में श्रीवृन्दादेवी का दर्शन, श्रीगौरसुन्दर श्रीश्रीराधाविनोदविहारी जी एवं अस्मदीय गुरूपादपद्म जगद्गुरू श्रीलभक्तिप्रज्ञान केशव गोस्वामी महाराज के दर्शन हैं। आजकल केवल काम्यवन में ही श्रीमती वृन्दादेवी का श्रीविग्रह है।