साँची

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Asha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:४७, २० मई २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==सांची== भारत में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित एक छोटा सा ग...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

सांची

भारत में मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित एक छोटा सा गांव है । यह भोपाल से 46 कि.मी. पूर्वोत्तर में, तथा बेसनगर और विदिशा से 10 कि.मी. की दूरी पर मध्य-प्रदेश के मध्य भाग में है । यहां बौद्ध स्मारक हैं, जो कि तीसरी शताब्दी ई.पू. से बारहवीं शताब्दी के बीच के हैं । यह रायसेन जिले की एक नगर पंचायत है । यहीं यह स्तूप स्थित है । इस स्तूप को घेरे हुए कई तोरण भी हैं । यह प्रेम, शांति, विश्वास और साहस का प्रतीक है । सांची का स्तूप, सम्राट अशोक महान ने तीसरी शती, ई.पू. में बनवाया था । इसका केन्द्र, एक सामान्य अर्ध्दगोलाकार, ईंट निर्मित ढांचा था, जो कि बुद्ध के कुछ अवशेषों पर बना था । इसके शिखर पर एक छत्र था, जो कि स्मारक को दिये गये सम्मान का प्रतीक था ।