ब्राह्मी लिपि

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आशा (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १०:३२, ७ फ़रवरी २०१० का अवतरण (ब्राह्मी लिपी यह लेख का नाम बदल कर ब्राह्मी लिपि कर दिया गया है (अनुप्रेषित))
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


Logo.jpg पन्ना बनने की प्रक्रिया में है। आप इसको तैयार कर सकते हैं। हिंदी (देवनागरी) टाइप की सुविधा संपादन पन्ने पर ही उसके नीचे उपलब्ध है।

ब्राह्मी लिपी / Brahmi Script

प्राचीन ब्राह्मी लिपि के उत्कृष्ट उदाहरण सम्राट अशोक (असोक) द्वारा ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी में बनवाये गये शिलालेखों के रूप में अनेक स्थानों पर मिलते है । नये अनुसंधानों के आधार 6 वीं शताब्दी ईसा पूर्व के लेख भी मिले है । ब्राह्मी भी खरोष्ठी की तरह ही पूरे एशिया में फैली हुई थी ।