मथुरानाथ जी मन्दिर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Govind (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:५८, २९ दिसम्बर २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


मथुरानाथ जी का मन्दिर / Mathuranath Ji Temple

यह पुराण प्रसिद्ध चीरहरण लीला का स्थल है। यमुना के किनारे यहाँ गोपीघाट एवं गोपी तालाब है और आगे बलराम जी का लीला स्थल रामघाट है । ब्रह्माघाट में ब्रह्मा जी ने कृष्ण के गौ–बछड़े चुराये बाद में उन्होंने यहीं कृष्ण जी से क्षमा याचना की । इसके आगे विलास वन, भूषण वन, निवारण वन, गुँजा वन, बिहार वन और अक्षय वट है ।