ललिता सखी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:१६, २८ जून २०१० का अवतरण (नया पन्ना: {{menu}} ==ललिता सखी== *ललिता राधा की सखी है। *सूरदास ने राधा के अतिरिक…)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

ललिता सखी

  • ललिता राधा की सखी है।
  • सूरदास ने राधा के अतिरिक्त ललिता का विशेष उल्लेख किया है और चन्द्रावली का भी।
  • उन्हें राधा की परम प्रिय, घनिष्ठ सखियों के रूप में 'मान' और 'खण्डिता' के प्रकरणों में चिन्तित किया है।
  • 'खण्उता' प्रकरणों में इन दो के अतिरिक्त सूरदास ने शीला, सुखमा, कामा, वृन्दा, कुमुदा और प्रमदा का उल्लेख किया है।
  • गोपियों में कृष्ण-प्रेम की अधिकारिणी ये ही हैं।
  • परन्तु इनमें से किसी का राधा से ईर्ष्याभाव नहीं है।
  • नित्य बिहारी राधा-कृष्ण की ललिता अभिन्न सहचरी है।
  • सखी भाव की उपासना में उसके व्यक्तित्व को आदर्श रूप में स्वीकार किया गया है।
  • माना जाता है कि आज से लगभग पांच शताब्दी पूर्व राधा रानी की सखी ललिता ने स्वामी हरिदास के रूप में अवतार लिया।
  • स्वामी हरिदास वृन्दावन के निधि वन के एकांत में अपने दिव्य संगीत से प्रिया-प्रियतम(राधा-कृष्ण) को रिझाते थे।