सती बुर्ज

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Ashwani Bhatia (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०७:५९, ६ सितम्बर २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: {{menu}}<br /> {{Incomplete}} category:कोश category:दर्शनीय-स्थल श्रेणी:मन्दिर ==सती बुर्ज ...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ



Logo.jpg पन्ना बनने की प्रक्रिया में है। आप इसको तैयार कर सकते हैं। हिंदी (देवनागरी) टाइप की सुविधा संपादन पन्ने पर ही उसके नीचे उपलब्ध है।

सती बुर्ज / Sati Burj

द्वारिकाधीश मन्दिर, मथुरा

मथुरा नगर में जहाँ इस समय विश्राम घाट है, वहाँ मुसलमानी शासन काल में श्मशान था । उस घाट पर हिन्दुओं के शवों का दाहसंस्कार किया जाता था । तीर्थ स्थल होने के कारण अन्य स्थानों के धर्मप्राण हिन्दू भी अपने मृतकों का वहाँ दाहकर्म करने में पुण्य मानते थे । सम्राट अकबर के श्वसुर राजा बिहारीलाल की मृत्यु सं 1630 में हुई थी, जिनकी अन्त्येष्ठी मथुरा के विश्राम घाट पर की गई थी । उस समय उनकी रानी भी वहाँ सती हुई थी । उनकी स्मृति में उनके पुत्र राजा भगवान दास ने वहाँ एक स्तंभ निर्माण कराया था, जो 'सती का बुर्ज' कहलाता है । मथुरा की वर्तमान इमारतों में यह सबसे प्रचीन है । यह बुर्ज 55 फीट ऊँचा है, और चौमंजिला बना हुआ है । ऐसा कहा जाता है, पहले यह और भी अधिक ऊँचा था; किन्तु इसका ऊपरी भाग ओरंगजेब के काल में गिरा दिया गया था । कालांतर में टूटे भाग की मरम्मत ईंट-चूने से कर दी गई थी । इसके नीचे की मंजिलों में जो खिड़कियाँ, छ्ज्जे तथा महराबें आदि हैं, उन पर बेल-बूँटे, पुष्पावली और विविध पशुओं की आकृतियाँ उत्कीर्ण है । इनसे उस काल के हिन्दू स्थापत्य की एक झांकी मिलती है । इस बुर्ज के समीपवर्ती घाटों पर और भी कई गुम्मजदार पुरानी इमारतें हैं । वे भी कुछ विशिष्ट व्यक्तियों की स्मृति में बनाई गयी होंगी ।
साँचा:Mathura temple