शतपथ ब्राह्मण

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Sushma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:४४, १५ मई २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==शतपथ ब्राह्मण== शतपथ ब्राह्मण यजुर्वेद का ब्राह्मणग्रन्थ है । ...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

शतपथ ब्राह्मण

शतपथ ब्राह्मण यजुर्वेद का ब्राह्मणग्रन्थ है । यजुर्वेद शुक्ल यजुर्वेद : शतपथ ब्राह्मण (माध्यन्दिनि शाखा) शतपथ ब्राह्मण (काण्व शाखा) यजुर्वेद संहिता - इस वेद की दो संहितायें हैं एक शुक्ल : शुक्ल यजुर्वेद याज्ञवल्क्य को प्राप्त हुआ । उसे `वाजसनेयि-संहिता´ भी कहते हैं ।`वाजसनेयि-संहिता´ की 17 शाखायें हैं । उसमें 40 अध्याय हैं । उसका प्रत्येक अध्याय कण्डिकाओं में विभक्त है, जिनकी संख्या 1975 है । इसके पहले के 25 अध्याय प्राचीन माने जाते हैं और पीछे के 15 अध्याय बाद के । इसमें दर्श पौर्णमास, अग्निष्टोम, वाजपेय, अग्निहोत्र, चातुर्मास्य, अश्वमेध, पुरूषमेध आदि यज्ञों के वर्णन है । दूसरी कृष्ण : कृष्ण-यजुर्वेद-संहिता शुक्ल से की है । उसे `तैत्तिरिय-संहिता´ भी कहते हैं । यजुर्वेद के कुछ मन्त्र ऋग्वेद के हैं तो कुछ अथर्ववेद के हैं । `तैत्तिरिय-संहिता´ 7 अष्टकों या काण्डों में विभक्त है । इस संहिता में मन्त्रों के साथ ब्राह्मण का मिश्रण है । इसमें भी अश्वमेध, ज्योतिष्टोम, राजसूय, अतिरात्र आदि यज्ञों का वर्णन है ।