"अंगुत्तरनिकाय" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
(नया पृष्ठ: ==अंगुत्तर निकाय== अंगुत्तर निकाय महत्वपूर्ण बौद्ध ग्रंथ है । इस...)
 
पंक्ति १: पंक्ति १:
 
==अंगुत्तर निकाय==
 
==अंगुत्तर निकाय==
 +
[[category:पौराणिक साहित्य]]
 
अंगुत्तर निकाय महत्वपूर्ण [[बौद्ध]] ग्रंथ है । इसके लेखक मदंत आनंद कौसलायन हैं । महाबोधि सभा, कलकत्ता द्वारा इसको वर्तमान समय में प्रकाशित किया गया है । बौद्ध ग्रन्थ-बौद्धमतावल्बियों ने जिस साहित्य का सृजन किया, उसमें भारतीय इतिहास की जानकारी के लिए प्रचुर सामग्रियाँ उपलब्ध हैं ।
 
अंगुत्तर निकाय महत्वपूर्ण [[बौद्ध]] ग्रंथ है । इसके लेखक मदंत आनंद कौसलायन हैं । महाबोधि सभा, कलकत्ता द्वारा इसको वर्तमान समय में प्रकाशित किया गया है । बौद्ध ग्रन्थ-बौद्धमतावल्बियों ने जिस साहित्य का सृजन किया, उसमें भारतीय इतिहास की जानकारी के लिए प्रचुर सामग्रियाँ उपलब्ध हैं ।
 
बौद्ध संघ, मिक्षुओं तथा भिक्षुणियों के लिये आचरणीय नियम विधान विनय पिटक में प्राप्त होते हैं ।  
 
बौद्ध संघ, मिक्षुओं तथा भिक्षुणियों के लिये आचरणीय नियम विधान विनय पिटक में प्राप्त होते हैं ।  

१४:३३, ३ जून २००९ का अवतरण

अंगुत्तर निकाय

अंगुत्तर निकाय महत्वपूर्ण बौद्ध ग्रंथ है । इसके लेखक मदंत आनंद कौसलायन हैं । महाबोधि सभा, कलकत्ता द्वारा इसको वर्तमान समय में प्रकाशित किया गया है । बौद्ध ग्रन्थ-बौद्धमतावल्बियों ने जिस साहित्य का सृजन किया, उसमें भारतीय इतिहास की जानकारी के लिए प्रचुर सामग्रियाँ उपलब्ध हैं । बौद्ध संघ, मिक्षुओं तथा भिक्षुणियों के लिये आचरणीय नियम विधान विनय पिटक में प्राप्त होते हैं । अंगुत्तर निकाय की अपनी एक विशेषता है । इसमें सुत्तों का संग्रह एक व्यवस्था के अनुसार किया गया है । आदि में ऐसे सुत्त हैं जिनमें बुद्ध भगवान् के एक संख्यात्मक पदार्थो विषयक उपदेश संग्रह है, तत्पश्चात् दो पदार्थों विषयक सुत्तों का और फिर तीन, चार आदि । इसी क्रम से इस निकाय के भीतर एककनिपात, दुकनिपात एवं तिक, चतुवक, पंचक, छक्क, सत्तक, अट्ठक, नवक, दसक और एकादसक इन नामों के ग्यारह निपातों का संकलन है । ये निपात पुन: वर्गों में विभाजित हैं, जिनकी संख्या निपात क्रम से 21, 16, 16, 26, 12, 9, 9, 9, 22 और 3 है । इस प्रकार 11 निपातों में कुल वर्गों की संख्या 169 है । प्रत्येक वर्ग के भीतर अनेक सुत्त हैं जिनकी संख्या एक वर्ग में कम से कम 7 और अधिक से अधिक 262 है । इस प्रकार अंगुत्तर निकाय से सुत्तों की संख्या 2308 है ।