अंग

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
जन्मेजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:२१, १५ अगस्त २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==अंग / Anga== पौराणिक 16 महाजनपदों में से एक । वर्तमान के बिहा...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अंग / Anga

पौराणिक 16 महाजनपदों में से एक । वर्तमान के बिहार के मुंगेर और भागलपुर जिले । इनकी राजधानी चंपा थी । महाभारत ग्रन्थ में प्रसंग है कि हस्तिनापुर में कौरव राजकुमारो के युध्द कौशल के प्रदर्शन हेतु आचार्य द्रोण ने एक प्रतियोगिता का आयोजन किया । अर्जुन इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च प्रतिभाशाली धनुर्धर के रुप में उभरा । कर्ण ने इस प्रतियोगिता में अर्जुन को द्वन्ध युध्द के लिए चुनौती दी । किन्तु कृपाचार्य ने यह कहकर ठुकरा दिया कि कर्ण कोई राजकुमार नहीं है । इसलिए इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकता । दुर्योधन ने कर्ण को अंग देश का राजा घोषित कर दिया ।