अयोध्या

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
117.199.198.155 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित १३:१९, १९ मई २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==अयोध्या== अयोध्या उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक शहर है । अयोध्या फ़ै...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

अयोध्या

अयोध्या उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक शहर है । अयोध्या फ़ैज़ाबाद ज़िले में आता है । राम की जन्म-भूमि अयोध्या उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के दाएँ तट पर स्थित है । प्राचीन काल में यह कौशल देश कहा जाता था । अयोध्या हिन्दुओं का प्राचीन और सात पवित्र तीर्थस्थलों में एक है । अयोध्या को अथर्ववेद में ईश्वर का नगर बताया गया है और इसकी संपन्नता की तुलना स्वर्ग से की गई है । रामायण के अनुसार अयोध्या की स्थापना मनु ने की थी । कई शताब्दियों तक यह नगर सूर्य वंश की राजधानी रहा । अयोध्या एक तीर्थ स्थान है और मूल रूप से मंदिरों का शहर है । यहाँ आज भी हिन्दू, बौद्ध, इस्लाम और जैन धर्म से जुड़े अवशेष देखे जा सकते हैं । जैन मत के अनुसार यहां आदिनाथ सहित पांच तीर्थंकरों का जन्म हुआ था ।