आगरा

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Sushma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:१७, १२ मई २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: ==आगरा== en:Agra आगरा उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक ज़िला शहर व तहसील है । ...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

आगरा

आगरा उत्तर प्रदेश प्रान्त का एक ज़िला शहर व तहसील है । आगरा २७.१८° उत्तर ७८.०२° पूर्व में यमुना नदी के तट पर स्थित है । समुद्र-तल से इसकी औसत ऊँचाई क़रीब १७१ मीटर (५६१ फ़ीट) है। यह उत्तर में मथुरा, दक्षिण में धौलपुर, पूर्व में फ़िरोज़ाबाद, शिकोहाबाद, दक्षिणपूर्व में फ़तेहाबाद और पश्चिम में भरतपुर से घिरा हुआ है । आगरा उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा शहर है । ताजमहल आगरा की पहचान है और यह यमुना नदी के किनारे बसा है । आगरा एक ऐतिहासिक नगर है, जिसके प्रमाण यह अपने चारों ओर समेटे हुए है । इतिहास मे पहला ज़िक्र आगरा का महाभारत के समय से माना जाता है, जब इसे अग्रबाण या अग्रवन के नाम से संबोधित किया जाता था । कहते हैं कि पहले यह नगर आर्य ग्रह के नाम से भी जाना जाता था । तौलमी ( टॉल्मी, Ptolmi 2nd century A.D.) पहला ज्ञात व्यक्ति था जिसने इसे आगरा नाम से संबोधित किया ।