"कनिंघम" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पंक्ति १: पंक्ति १:
 
{{menu}}<br />
 
{{menu}}<br />
 
==अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम / Alexander Cunningham==  
 
==अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम / Alexander Cunningham==  
[[चित्र:Alexander_Cunningham.jpg|अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम|thumb|200px|left]]
+
[[चित्र:Alexander_Cunningham.jpg|Alexander Cunningham<br/>अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम|thumb|200px|left]]
 
*अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम ( 1814-1893) को भारत के पुरातत्व अन्वेषण का पिता कहा जाता है ।
 
*अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम ( 1814-1893) को भारत के पुरातत्व अन्वेषण का पिता कहा जाता है ।
 
*[[मथुरा]] में 1871 और 1882-83 में खुदाई का कार्य कराया ।  
 
*[[मथुरा]] में 1871 और 1882-83 में खुदाई का कार्य कराया ।  

१३:५७, २५ अक्टूबर २००९ का अवतरण


अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम / Alexander Cunningham

Alexander Cunningham
अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम
  • अलेक्ज़ॅन्डर कॅनिंघम ( 1814-1893) को भारत के पुरातत्व अन्वेषण का पिता कहा जाता है ।
  • मथुरा में 1871 और 1882-83 में खुदाई का कार्य कराया ।
  • सर अलेक्जंडर कनिंघम ने भारत के पुरातत्व विभाग के निदेशक के रूप में 1870 से 1885 ई0 तक काम किया । उसकी रूचि विविध विषयों में थी ।
  • 1833 ई0 में एक सैनिक शिक्षार्थी के रूप में वह ब्रिटेन से भारत आया, सैनिक इंजीनियर बनकर युद्धों में भाग लिया तथा बाद में बर्मा और पश्चिमोत्तर प्रांत का मुख्य अभियंता रहा ।
  • 1861 ई0 में सेवानिवृत्त होने पर वह पुरातत्व के काम में लगा तथा अपने अध्ययन के आधार पर मृदाशास्त्र का अधिकारी विद्वान माना जाने लगा ।
  • उसने अनेक पुरातत्व-स्थलों की खोज की तथा इस विषय पर कई ग्रंथ लिखे, जिनका महत्व आज भी है ।

जनरल एलेक्जेंडर कनिंघम ने भारतीय भूगोल लिखते समय यह माना कि क्लीसीबोरा नाम वृंदावन के लिए है । इसके विषय में उन्होंने लिखा है कि कालिय नाग के वृन्दावन निवास के कारण यह नगर `कालिकावर्त' नाम से जाना गया । यूनानी लेखकों के क्लीसोबोरा का पाठ वे `कालिसोबोर्क' या `कालिकोबोर्त' मानते हैं । उन्हें इंडिका की एक प्राचीन प्रति में `काइरिसोबोर्क' पाठ मिला, जिससे उनके इस अनुमान को बल मिला । [१] परंतु सम्भवतः कनिंघम का यह अनुमान सही नही है ।


कनिंघम ने अपनी 1882-83 की खोज-रिपोर्ट में क्लीसोबोरा के विषय में अपना मत बदल कर इस शब्द का मूलरूप `केशवपुरा'[२] माना है और उसकी पहचान उन्होंने केशवपुरा या कटरा केशवदेव से की है । केशव या श्रीकृष्ण का जन्मस्थान होने के कारण यह स्थान केशवपुरा कहलाता है । कनिंघम का मत है कि उस समय में यमुना की प्रधान धारा वर्तमान कटरा केशवदेव की पूर्वी दीवाल के नीचे से बहती रही होगी और दूसरी ओर मथुरा शहर रहा होगा । कटरा के कुछ आगे से दक्षिण-पूर्व की ओर मुड़ कर यमुना की वर्तमान बड़ी धारा में मिलती रही होगी । [३] जनरल कनिंघम का यह मत विचारणीय है । यह कहा जा सकता है । कि किसी काल में यमुना की प्रधान धारा या उसकी एक बड़ी शाखा वर्तमान कटरा के नीचे से बहती रही हो और इस धारा के दोनों तरफ नगर रहा हो, मथुरा से भिन्न `केशवपुर' या `कृष्णपुर' नाम का नगर वर्तमान कटरा केशवदेव और उसके आस-पास होता तो उसका उल्लेख पुराणों या अन्य सहित्य में अवश्य होता ।

टीका टिप्पणी

  1. देखिए कनिंघम्स ऎंश्यंट जिओग्रफी आफ इंडिया (कलकत्ता 1924) पृ० 429 ।
  2. लैसन ने भाषा-विज्ञान के आधार पर क्लीसोबोरा का मूल संस्कृत रूप `कृष्णपुर' माना है । उनका अनुमान है कि यह स्थान आगरा में रहा होगा । (इंडिश्चे आल्टरटुम्सकुंडे, वॉन 1869, जिल्द 1, पृष्ठ 127, नोट 3 ।
  3. कनिंघम-आर्केंओलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, ऐनुअल रिपोर्ट, जिल्द 20 (1882-83), पृ० 31-32।