कौशांबी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Renu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०६:१९, १९ नवम्बर २००९ का अवतरण (→‎कौशाम्बी / kaushambi)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


कौशाम्बी / kaushambi

बौद्ध भूमि के रूप में प्रसिद्ध कौशाम्बी उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है । ऐतिहासिक दृष्टि से भी यह स्थान काफी महत्वपूर्ण है । यहां स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों में शीतला मंदिर, दुर्गा देवी मंदिर, प्रभाषगिरी और राम मंदिर विशेष रूप से प्रसिद्ध है । इलाहाबाद के दक्षिण-पश्चिम से 63 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कौशाम्बी को पहले कौशाम के नाम से जाना जाता था । यह बौद्ध व जैनों का पुराना केन्द्र है । पहले यह जगह वत्स महाजनपद के राजा उदयन की राजधानी थी । माना जाता है कि बुद्ध छठें व नौवें वर्ष यहां घूमने के लिए आए थे।