गया कुण्ड

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Renu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ११:३६, ८ सितम्बर २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: {{Menu}}<br/ > {{incoplete}} ==गयाकुण्ड== गयातीर्थ भी ब्रजमण्डल के इस स्थान पर रहकर [[...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


साँचा:Incoplete

गयाकुण्ड

गयातीर्थ भी ब्रजमण्डल के इस स्थान पर रहकर कृष्ण की आराधना करते हैं। इसमें अगस्त कुण्ड भी एक साथ मिले हुए हैं। गया कुण्ड के दक्षिणी घाट का नाम अगस्त घाट है। यहाँ आश्विन माह के कृष्ण पक्ष में स्नान, तर्पण और पिण्डदान आदि प्रशस्त हैं।

काम्यवन के कुण्ड / Kamyavan kund

. विमल कुण्ड . गोपिका कुण्ड . सुवर्णपुर . गया कुण्ड . धर्म कुण्ड . यज्ञ कुण्ड . पंचतीर्थ सरोवर . परममोक्ष कुण्ड . मणिकर्णिका कुण्ड . निवास कुण्ड . यशोदा कुण्ड . मनोकामना कुण्ड . गोपिकारमण कुण्ड . सेतुबन्ध रामेश्वर कुण्ड . ध्यान कुण्ड . तप्त कुण्ड . जलविहार कुण्ड . जलक्रीड़ा कुण्ड . रंगीला कुण्ड . छबीला कुण्ड . जकीला कुण्ड . मतीला कुण्ड . दतीला कुण्ड . पञ्च कुण्ड . घोषरानी कुण्ड . विहृल कुण्ड . श्याम कुण्ड . गोमती कुण्ड . द्वारका कुण्ड . मान कुण्ड . ललिता कुण्ड . विशाखा कुण्ड . दोहनी कुण्ड . मोहिनी कुण्ड . बलभद्र कुण्ड . चतुर्भुज कुण्ड . सुरभी कुण्ड . वत्स कुण्ड . लुकलुकी कुण्ड . गोविन्द कुण्ड . नेत्रमीचन कुण्ड . फिसलनी शिला . व्योमासुर गुफा . भोजनथाली . सुमना सखी का विवाहस्थल . ललिता ग्रन्थिदत्त स्थान . विष्णु चिन्हपाद–पर्वत . गरूड़ तीर्थ . कपिल तीर्थ . लोहजंघऋषि–स्थान . होड़ स्थान . इन्दुलेखादेवी स्थल . बलराम स्थल . बलराम के हल की रेखा . कृष्ण कूप . संक्ङर्षण कुण्ड . लोकेश्वर नामक गुह्य तीर्थ . वराहकुण्ड . सतीकुण्ड . चन्द्रसखी पुष्करिणी . चन्द्रशेखर शिवमूर्ति . श्रृंगार तीर्थ . प्रभा लल्ली . भारद्वाज ऋषि कूप .