गोविंदस्वामी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Asha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १५:३३, ११ अगस्त २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


गोविन्दस्वामी / Govind Swami

गोविन्दस्वामी अंतरी के रहनेवाले सनाढ्य ब्राह्मण थे जो विरक्त की भाँति आकर महावन में रहने लगे थे । बाद में गोस्वामी विट्ठलनाथ जी के शिष्य हुए जिन्होंने इनके रचे पदों से प्रसन्न होकर इन्हें अष्टछाप में लिया । ये गोवर्धन पर्वत पर रहते थे और उसके पास ही इन्होंने कदंबों का एक अच्छा उपवन लगाया था जो अब तक ‘गोविन्दस्वामी की कदंबखडी’ कहलाता है । इनका रचनाकाल सन् 1543 और 1568 ई. के आसपास माना जा सकता है । वे कवि होने के अतिरिक्त बड़े पक्के गवैये थे । तानसेन कभी-कभी इनका गाना सुनने के लिए आया करते थे ।