"नन्दगाँव" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
पंक्ति ३: पंक्ति ३:
 
[[category:दर्शनीय-स्थल]]
 
[[category:दर्शनीय-स्थल]]
 
[[category:मन्दिर]] [[category:कोश]]
 
[[category:मन्दिर]] [[category:कोश]]
[[चित्र:Nand-Ji-Temple-6.jpg|नन्द जी मंदिर, नन्दगांव|thumb|250px]]
 
 
नन्दगाँव [[ब्रजमंडल]] का प्रसिद्ध तीर्थ है। [[मथुरा]] से यह स्थान 30 मील दूर है। यहाँ एक पहाड़ी पर [[नन्द]] बाबा का मन्दिर है। नीचे पामरीकुण्ड नामक सरोवर है।  यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला हैं । भगवान [[कृष्ण]] के पालक पिता से सम्बद्ध होने के कारण यह स्थान तीर्थ बन गया है। नन्दगाँव में ब्रजराज श्रीनन्दमहाराज जी का राजभवन है । यहाँ श्रीनन्दराय, उपानन्द, अभिनन्द, सुनन्द तथा नन्द ने वास किया है, इसलिए यह नन्दगाँव सुखद स्थान है। <ref>यत्र नन्दोपनन्दास्ते प्रति नन्दाधिनन्दना: । चक्रुर्वासं सुखस्थानं यतोनन्दाभिधानकम् ।। (आदिपुराण)</ref>
 
नन्दगाँव [[ब्रजमंडल]] का प्रसिद्ध तीर्थ है। [[मथुरा]] से यह स्थान 30 मील दूर है। यहाँ एक पहाड़ी पर [[नन्द]] बाबा का मन्दिर है। नीचे पामरीकुण्ड नामक सरोवर है।  यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला हैं । भगवान [[कृष्ण]] के पालक पिता से सम्बद्ध होने के कारण यह स्थान तीर्थ बन गया है। नन्दगाँव में ब्रजराज श्रीनन्दमहाराज जी का राजभवन है । यहाँ श्रीनन्दराय, उपानन्द, अभिनन्द, सुनन्द तथा नन्द ने वास किया है, इसलिए यह नन्दगाँव सुखद स्थान है। <ref>यत्र नन्दोपनन्दास्ते प्रति नन्दाधिनन्दना: । चक्रुर्वासं सुखस्थानं यतोनन्दाभिधानकम् ।। (आदिपुराण)</ref>
 
----
 
----
पंक्ति ५९: पंक्ति ५८:
 
चित्र:Nand-Ji-Temple-4.jpg|नन्द जी मंदिर, नन्दगांव
 
चित्र:Nand-Ji-Temple-4.jpg|नन्द जी मंदिर, नन्दगांव
 
चित्र:Nand-Ji-Temple-5.jpg|नन्दगांव
 
चित्र:Nand-Ji-Temple-5.jpg|नन्दगांव
 +
चित्र:Nand-Ji-Temple-6.jpg|नन्द जी मंदिर, नन्दगांव
 
</gallery>
 
</gallery>
 
==टीका-टिप्पणी==                                                       
 
==टीका-टिप्पणी==                                                       
 
<references/>
 
<references/>

१०:५०, १५ नवम्बर २००९ का अवतरण


नन्दगाँव / Nandganv

नन्दगाँव ब्रजमंडल का प्रसिद्ध तीर्थ है। मथुरा से यह स्थान 30 मील दूर है। यहाँ एक पहाड़ी पर नन्द बाबा का मन्दिर है। नीचे पामरीकुण्ड नामक सरोवर है। यात्रियों के ठहरने के लिए धर्मशाला हैं । भगवान कृष्ण के पालक पिता से सम्बद्ध होने के कारण यह स्थान तीर्थ बन गया है। नन्दगाँव में ब्रजराज श्रीनन्दमहाराज जी का राजभवन है । यहाँ श्रीनन्दराय, उपानन्द, अभिनन्द, सुनन्द तथा नन्द ने वास किया है, इसलिए यह नन्दगाँव सुखद स्थान है। [१]


गोवर्धन से 16 मील पश्चिम उत्तर कोण में, कोसी से 8 मील दक्षिण में तथा वृन्दावन से 28 मील पश्चिम में नन्दगाँव स्थित है । नन्दगाँव की प्रदक्षिणा (परिक्रमा) चार मील की है । यहाँ पर कृष्णलीलाओं से सम्बन्धित 56 कुण्ड हैं । जिनके दर्शन में 3–4 दिन लग जाते हैं ।


देवाधिदेव महादेव शंकर ने अपने आराध्यदेव श्रीकृष्ण को प्रसन्न कर यह वर माँगा था कि मैं आपकी बाल्यलीलाओं का दर्शन करना चाहता हूँ । स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने नन्दगाँव में उन्हें पर्वताकार रूप में स्थित होने का आदेश दिया । श्रीशंकर महादेव भगवान के आदेश से नन्दगाँव में नन्दीश्वर पर्वत के रूप में स्थित होकर अपने आराध्य देव के आगमन की प्रतीक्षा करने लगे । श्रीकृष्ण परम वैष्णव शंकर की अभिलाषा पूर्ण करने के लिए नन्दीश्वर पर्वत पर ब्रजवासियों विशेषत: नन्दबाबा, यशोदा मैया तथा गोप सखाओं के साथ अपनी बाल्य एवं पौगण्ड अवस्था की मधुर लीलाएँ करते हैं ।

नन्द जी मंदिर, नन्दगांव

द्वापरयुग के अन्त में देवमीढ़ नाम के एक मुनि थे । उनकी दो पत्नियाँ थीं । एक क्षत्रिय वंश की, दूसरी गोप वंश की थीं। पहली क्षत्रिय पत्नी से शूरसेन तथा दूसरी गोपपत्नी से पर्जन्य गोप पैदा हुये । शूरसेन से वसुदेव आदि क्षत्रिय पुत्र उत्पन्न हुए । पर्जन्य गोप कृषि और गोपालन के द्वारा अपना जीवन निर्वाह करते थे । पर्जन्य गोप अपनी पत्नी वरीयसी गोपी के साथ नन्दीश्वर पर्वत के निकट निवास करते थे । देवर्षि नारद भ्रमण करते–करते एक समय वहाँ आये । पर्जन्यगोप ने विधिवत पूजा के द्वारा उनको प्रसन्न कर उनसे उत्तम सन्तान प्राप्त करने के लिए आशीर्वाद माँगा । नारद जी ने उनको लक्ष्मीनारायण मन्त्र की दीक्षा दी और कहा, इस मन्त्र का जप करने से तुम्हें उत्तम सन्तान की प्राप्ति होगी । नारद जी के चले जाने पर वे पास ही तड़ाग तीर्थ में स्नान कर वहीं गुरूप्रदत्त मन्त्र का प्रतिदिन नियमानुसार जप करने लगे । एक समय मन्त्र जप के समय आकाशवाणी हुई कि- हे पर्जन्य ! तुमने ऐकान्तिक रूप में मेरी आराधना की है । तुम परम सौभाग्यवान हो । समस्त गुणों से गुणवान तुम्हारे पाँच पुत्र होंगे । उनमें से मध्यम पुत्र नन्द होगा, जो महासौभाग्यवान होगा । सर्वविजयी, षडैश्वर्यसम्पन्न, प्राणीमात्र के लिए आनन्ददायक श्रीहरि स्वयं उनके पुत्र के रूप में प्रकट होंगे । ऐसी आकाशवाणी सुनकर पर्जन्यगोप बहुत प्रसन्न हुए । कुछ दिनों के पश्चात उन्हें पाँच पुत्र और दो कन्याएँ पैदा हुई । वे कुछ और दिनों तक नन्दीश्वर पर्वत के निकट रहे, किन्तु कुछ दिनों के बाद केशी दैत्य के उपद्रव से भयभीत होकर वे अपने परिवार के साथ गोकुल महावन में जाकर बस गये । वहीं मध्यमपुत्र नन्दमहाराज के पुत्र के रूप में स्वयं भगवान श्रीकृष्णचन्द्र प्रकट हुए ।


कुछ समय बाद वहाँ महावन में भी पूतना, शकटासुर तथा तृणावर्त आदि दैत्यों के उत्पाद को देखकर व्रजेश्वर श्रीनन्दमहाराज अपने पुत्रादि परिवार वर्ग तथा गो, गोप, गोपियों के साथ छटीकरा ग्राम में, फिर वहाँ से काम्यवन, खेलनवन आदि स्थानों से होकर पुन: नन्दीश्वर (नन्दगाँव) में लौटकर यहीं निवास करने लगे । यहीं पर कृष्ण की बाल्य एवं पौगण्ड की बहुत सी लीलाएँ हुई । यहीं से गोपाष्टमी के दिन पहले बछड़ों और बछड़ियों को तथा दो–चार वर्षों के बाद गोपाष्टमी के दिन से ही कृष्ण और बलदेव सखाओं के साथ गायों को लेकर गोचारण के लिए जाने लगे । यहाँ नन्दगाँव में कृष्ण की बहुत सी दर्शनीय लीलास्थलियाँ है ।

नन्दभवन

नन्दीश्वर पर्वत से संलग्न दक्षिण की ओर नन्दभवन की पौढ़ी का भग्नावशेष नाममात्र अवशिष्ट है । यहीं पर विशाल नन्दभवन था । इसमें नन्दबाबा, माँ यशोदा, माँ रोहिणी, कृष्ण और बलदेव सबके अलग–अलग शयनघर, रसोईघर, भाण्डारघर, भोजनस्थल, राधिका एवं कृष्ण के विश्रामस्थल आदि कक्ष विराजमान थे । यहीं पर कृष्ण और बलदेव ने अपनी बाल्य, पौगण्ड और किशोर अवस्था तक की बहुत सी लीलाएँ की हैं । यहीं पर माँ यशोदा के अत्यन्त आग्रह और प्रीतिपूर्वक अनुरोध से सखियों के साथ राधिका प्रतिदिन पूर्वाह्व में जावट ग्राम से आकर परम उल्लासपूर्वक माँ रोहिणी के साथ कृष्ण के लिए रूचिकर द्रव्यों का पाक करती थीं । कृष्ण पास के बृहत भोजनागार में सखाओं के साथ भोजन करते थे । भोजन के पश्चात एक सौ पग चलकर शयनागार में विश्राम करते थे ।

राधिका विश्रामस्थल

रन्धन का कार्य समाप्त होने के पश्चात राधिका माँ यशोदा के अनुरोध से श्रीधनिष्ठा सखी के द्वारा लाये हुए श्रीकृष्ण के भुक्तावशेष के साथ प्रसाद पाकर इसी बगीचे में विश्राम करती थी । उसी समय सखियाँ दूसरों से अलक्षित रूप में कृष्ण का उनके साथ मिलन कराती थी । इस स्थान का नाम राधाबाग है ।

वनगमन स्थान

माँ यशोदा राम और कृष्ण का प्रतिदिन नाना रूप से श्रृंगार कर उन्हें गोचारण के लिए तैयार करती थीं । तथा व्याकुल चित्त से सखाओं के साथ गोचारण के लिए विदा करती थीं ।

गोचारण गमन मार्ग

सखाओं के साथ नटवर राम–कृष्ण गोचारण के लिए इसी मार्ग से होकर निकलते थे ।

राधिका विदा स्थल

माँ यशोदा राधिका को गोदी में बैठाकर रोती हुई उसे जावट ग्राम के लिए यहीं से विदा करती थी ।

दधिमन्थन का स्थान

यशोदा जी यहाँ नित्यप्रति प्रात:काल दधिमन्थन करती थीं । आज भी यहाँ एक बहुत बड़ी दधि की मटकी दर्शनीय है ।

पूर्णमासीजी का आगमन पथ

बालकृष्ण का दर्शन करने के लिए योगमाया पौणमासी इसी पथ से नन्दभवन में पधारती थीं । ये सारे स्थान बृहदाकार नन्दभवन में स्थित हैं । श्रीरघुपति उपाध्याय ने नन्दभवन का सरस शब्दों में वर्णन किया है–

श्रुतिमपरे स्मृतिमितरे भारतमन्ये भजन्तु भवभीता: ।

अहमिह नन्दं वन्दे यस्यालिन्दे परं ब्रह्म ।। (पद्यावली)[२]

नन्दकुण्ड

नन्दभवन से थोड़ी दूर दक्षिण में नन्दकुण्ड है । महाराज नन्द प्रतिदिन प्रात: काल यहाँ स्नान, सन्ध्या मन्त्र जप आदि करते थे । कभी–कभी कृष्ण और बलराम को भी अपने कन्धों पर बिठाकर लाते थे । और उन्हें भी स्नान कराते थे । कुण्ड के तट पर स्थित मन्दिर में नन्दबाबा और उनकी गोद में बैठे बालस्वरूप कृष्ण एवं दाऊजी की बड़ी मनोहर झाँकी हैं ।

नन्द बैठक

ब्रजेश्वर महाराज नन्द यहाँ पर अपने बड़े और छोटे भाईयों, वृद्ध गोपों तथा पुरोहित आदि के साथ समय–समय पर बैठकर कृष्ण के कल्याणार्थ विविध प्रकार के परामर्श आदि करते थे । बैठकर परामर्श करने के कारण इसे बैठक कहा गया है । चौरासी कोस ब्रज में महाराज नन्द की बहुत सी बैठकें हैं । नन्दबाबा गोकुल के साथ जहाँ भी विराजमान होते, वहीं पर समयोचित बैठकें हुआ करती थीं । इसी प्रकार की बैठकें छोटी और बड़ी बैठन तथा अन्य स्थानों में भी हैं । नन्दबाबा , गो, गोप, गोपी आदि के साथ जहाँ भी निवास करते थे । उसे नन्दगोकुल कहा जाता था । बैठकें कैसे होतीं थीं, उसका एक प्रसंग इस प्रकार है–

प्रसंग

नन्द जी मंदिर, नन्दगांव

गिरिराज गोवर्धन को सात दिनों तक अपनी कनिष्ठ अंगुली पर धारणकर सप्त वर्षीय कृष्ण ने इन्द्र का घमण्ड चकनाचूर कर दिया था । इससे सभी वृद्ध गोप बड़े आश्चर्यचकित हुए । उन्होंने एक बैठक की । ज्येष्ठ भ्राता उपानन्द उस बैठक के सभापति हुए । नन्दबाबा भी उस बैठक में बुलाये गये । वृद्ध गोपों ने बैठक में अपना–अपना यह मन्तव्य प्रकट किया कि श्रीकृष्ण एक साधारण बालक नहीं हैं । जन्मते ही पूतना जैसी भयंकर राक्षसी को खेल–ही–खेल में मार डाला । तत्पश्चात शकटासुर, तृणावर्त, अघासुर आदि को मार गिराया । कालीय जैसे भयंकर नाग का भी दमनकर उसके कालीदह से बाहर कर दिया । अभी कुछ ही दिन हुए गिरिराज जैसे विशाल पर्वत को सात दिनों तक अपनी कनिष्ठ अंगुली पर धारण कर मूसलाधार वृष्टि और आँधी–तूफान से सारे ब्रज की रक्षा की । यह साधारण बालक का कार्य नहीं है । हमें तो ऐसा लगता है कि यह कोई सिद्ध पुरूष, देवता अथवा स्वयं नारायण ही हैं । नन्द और यशोदा का पुत्र मानकर इसे डाँटना, डपटना, चोर, उदृण्ड आदि सम्बोधन करना उचित नहीं है। अत: नन्द, यशोदा और गोप, गोपी सावधानी से सदैव इसके साथ प्रीति और गौरवमय व्यवहार ही करें । उपस्थित सभी गोपों ने इस वक्तव्य को बहत ही गम्भीर रूप से ग्रहण किया । सभी ने मिलकर नन्दबाबा को इस विषय में सतर्क कर दिया । नन्दबाबा ने हँसते हुए उनकी बातों को उड़ा दिया और कहा– आदरणीय सज्जनों ! आपका वक्तव्य मैं ने श्रवण किया, किन्तु मैं कृष्ण में लेशमात्र भी किसी देवत्व या भगवत्ता का लक्षण नहीं देख रहा हूँ । मैं इसे जन्म से जानता हूँ भला भगवान को भूख और प्यास लगती है ? यह मक्खन और रोटी के लिए दिन में पचास बार रोता है । क्या भगवान चोरी करता और झूठ बोलता है ? यह गोपियों के घरों में जाकर मक्खन चोरी करता है, झूठ बोलता है तथा नाना प्रकार के उपद्रव करता है । पड़ोस की गोपियाँ इसे चुल्लूभर मठ्ठे के लिए, लड्डू के लिए तरह‑तरह से नचाती और इसके साथ खिलवाड़ करती हैं । जैसा भी हो, जब इसने हमारे घर में पुत्र के रूप में जन्म ग्रहण किया है, तब इसके प्रति हमारा यही कर्तव्य है भविष्य में से यह सदाचार आदि सर्वगुणसम्पन्न आदर्श व्यक्ति बने । हाँ एक बात है कि महर्षि गर्गाचार्य ने नामकरण के समय यह भविष्यवाणी की थी कि तुम्हारा यह बालक गुणों में भगवान नारायण के समान होगा । अत: चिन्ता की कोई बात नहीं हैं । इसके अतिरिक्त कभी–कभी कृष्ण के हित में, उसकी सगाई के लिए तथा अन्य विषयों के लिए समय–समय पर बैठकें हुआ करती थीं ।

यशोदा कुण्ड

नन्दभवन के उत्तर में यह कुण्ड अवस्थित है । माँ यशोदा यहाँ प्रतिदिन स्नान करती थीं । कभी–कभी कृष्ण और बलराम को भी साथ लाती थीं । तथा उन दोनों बालकों की बाल क्रीड़ा का दर्शनकर अत्यन्त आनन्दित होती थीं । कुण्ड के तट पर नृसिंह जी का मन्दिर है । माँ यशोदा स्नान करने के यशोदाकुण्ड के पास ही निर्जन स्थल में एक प्राचीन गुफा है । जहाँ अनेक सन्त महानुभावों ने साधनाकर भगवद प्राप्ति की है । सिद्ध महात्माओं की यह भजन स्थली आज तक निरपेक्ष साधकों को भजने के लिए आकर्षित करती है । यशोदाकुण्ड के पास ही कारोहरो कुण्ड है ।

हाऊबिलाऊ

यशोदा कुण्ड के पश्चिमी तट पर सखाओं के साथ कृष्ण की बालक्रीड़ा का यह स्थान है । यहाँ सखाओं के साथ कृष्ण बलदेव दोनों भाई बालक्रीड़ा करने में इतने तन्मय हो जाते थे कि उन्हें भोजन करने का भी स्मरण नहीं रहता था । मैया यशोदा कृष्ण बलराम को बुलाने के लिए रोहिणी जी को पहले भेजतीं, किन्तु जब वे बुलाने जातीं तो उनकी पकड़ में ये नहीं आते, इधर उधर जाते थे । इसके पश्चात् यशोदा जी स्वयं जातीं और नाना प्रकार की भंगिमा के द्वारा बड़ी कठिनता से दोनों को पकड़कर घर लाती और उन्हें स्नान आदि कराकर भोजन करातीं । कभी -कभी यहीं पर राम कृष्ण को हाऊओ का भय दिखाकर कृष्ण को गोदी में पकड़कर ले आतीं । उस समय कृष्ण मैया से हऊआ दिखाने का हठ करते । मैया ! मैं हऊआ देखूँगा । आज भी हऊआ की प्रस्तरमयी मूर्तियाँ कृष्ण की इस मधुर बाललीला का स्मरण कराती हैं ।

दूर खेलन मत जाउ लाल यहाँ हाऊ आये हैं ।

हँस कर पूछत कान्ह मैया यह किनै पठाये हैं ।

मधुसूदनकुण्ड

नन्दीश्वर के उत्तर में यशोदाकुण्ड के पास ही नाना प्रकार के पुष्पों से लदे हुए वृक्ष और लताओं के बीच में यह कुण्ड सुशोभित है । यहाँ मत्त हो कर भ्रमरगण सदैव पुष्पों का मकरन्द पान करते हुए सर्वत्रगुञ्जन करते हैं कृष्ण सखाओं के साथ वन में खेलते हुए भ्रमरों के गुञ्जन का अनुकरण करते हैं । भ्रमरों का दूसरा एक नाम मधुसूदन भी है तथा कृष्ण का भी एक नाम मधुसूदन है । दोनों के यहाँ गुञ्जन का स्थान होने के कारण इस स्थान का नाम मधुसूदन कुण्ड है ।

पानीहारीकुण्ड

इसका नामान्तर पनघट कुण्ड भी है । ब्रजवासी इसी कुण्ड का विशुद्ध मीठाजल पान करते थे । गोप रमणियाँ इस कुण्ड पर जल भरने के लिए आती थीं । इसलिए इसे पनघट कुण्ड भी कहते हैं । कृष्ण भी गोपियों के साथ मिलने के लिए पनघट पर उपस्थित होते । विशेषकर गोपियाँ कृष्ण से मिलने के लिए ही उत्कण्ठित हो कर यहाँ आती थीं । जल भरते समय कृष्ण का दर्शनकर ऐसी तन्मय हो जातीं कि मटकी खाली है या जल से भरी है इसका भी उन्हें ध्यान नहीं रहता । किन्तु उनकी हृदयरूपी मटकी में प्रियतम अवश्य भर जाते । पनघट का एक निगुढ़ रहस्य यह भी है– गोपियाँ यहाँ कृष्ण का यह पन (प्रतिज्ञ) स्मरण करके आतीं कि 'मैं वहाँ तुमसे अवश्य ही मिलूँगा ' । कृष्ण उस पन को निभाने के लिए वहाँ उनकी प्रतीक्षा करते हुए निश्चित रूप में मिलते । अत: कृष्ण और गोपियाँ दोनों का पन यहाँ पूरा होता है, इसलिए इसके पनघट कहते हैं । नन्दगाँव के पश्चिम में चरणपहाड़ी स्थित है ।

टीका-टिप्पणी

  1. यत्र नन्दोपनन्दास्ते प्रति नन्दाधिनन्दना: । चक्रुर्वासं सुखस्थानं यतोनन्दाभिधानकम् ।। (आदिपुराण)
  2. भवसागर से भयभीत कोई श्रुतियों का, कोई स्मृतियों का और कोई भले ही महाभारत का भजन करता है तो वह वैसा करे, परन्तु मैं नन्दबाबा की अहर्निश वन्दना करता हूँ, जिनके आँगन में परम–ब्रह्म घुटनों से इधर–उधर चलते हैं ।