निरंजन प्रसाद स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

श्री निरंजन प्रसाद / Niranjan Prasad

आत्मज श्री रामचन्द्र।

सादाबाद, मथुरा

नमक सत्याग्रह व विदेशी वस्तु बहिष्कार आंदोलन में भाग लेने के कारण सन 1930 में 1 वर्ष के कारावास का दण्ड मिला।

सन 1932 में 6 मास और सन 1941 में 1 साल कैद और 25 रुपये जुर्माने की सजा हुयी।

“भारत छोड़ो” आंदोलन में नजरबन्द रहे।