माद्री

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Gaurav (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०८:३८, १३ नवम्बर २००९ का अवतरण (नया पृष्ठ: {{menu}}<br /> ==माद्री / Maadri== 1. मद्र्देश (आधुनिक पँजाब) के राजा ॠतायन की पुत्र...)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


माद्री / Maadri

1. मद्र्देश (आधुनिक पँजाब) के राजा ॠतायन की पुत्री और शल्य की बहिन जो पांडव नकुल और सह्देव की माता थी । बहुत-सा धन देकर इस सुन्दरी को भीष्म पाँडु के लिये मांग लाये थे । इसने बाद में कुंती को प्राप्त दुर्वासा के मन्त्र का उपयोग करके अश्विनी कुमारों से नकुल और सह्देव नामक सुन्दर पुत्र प्राप्त किये थे । माद्री पाँडु की मृत्यु का भी कारण बनी । वन-विहार के समय पाँडु इसके सौंदर्य पर मोहित हो उठे और उन्होने कामेच्छा से माद्रि को अंक से भर लिया । उन्हे नारी संसर्ग से मृत्यु हो गई । इस पर माद्रि ने भी प्राण त्याग दिये।

2. मद्रदेश की कन्या और श्रीकृष्ण की एक पत्नि क नाम जो वृक और अपराजित की माता थी। इस्का एक नाम लक्ष्मणा भी मिलता है।

3. धृष्टि की एक पत्नि जिसने युधाजित, अनमित्र आदि को जन्म दिया।