श्री राम उर्फ़ ताऊ स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
आदित्य चौधरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०४:४१, ५ मार्च २०१० का अवतरण (Text replace - '[[category' to '[[Category')
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

श्रीराम उर्फ़ ताऊ / Shriram

आत्मज श्री विधिचन्द्र।

सहपऊ, मथुरा।

नमक सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1930 में 3 मास की जेल और 10 रुपये जुर्माना हुआ।

इसी आन्दोलन के दौरान सन 1931 में 6 मास कैद और 50 रुपये जुर्माने की सजा मिली।

व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1941 में 1 वर्ष कैद और 40 रुपये जुर्माने की सजा मिली। स्वर्गबासी हैं।