"होली" के अवतरणों में अंतर

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
(नया पृष्ठ: {{Menu}}<br/ > ==होली / Holi== फाल्गुन के माह रंगभरनी एकादशी से सभी मन्दिरों में ...)
 
पंक्ति १: पंक्ति १:
 
{{Menu}}<br/ >
 
{{Menu}}<br/ >
 
==होली / Holi==
 
==होली / Holi==
फाल्गुन के माह रंगभरनी एकादशी से सभी मन्दिरों में फाग उत्सव प्रारम्भ होते हैं जो दौज तक चलते हैं । दौज को [[बलदेव मन्दिर|बल्देव (दाऊजी)]] में हुरंगा होता है । [[बरसाना]], [[नन्दगांव]], [[जाव]], [[बठैन]], [[जतीपुरा]], [[आन्यौर]] आदि में भी होली खेली जाती है । यह [[ब्रज]] विशेष त्यौहार है यों तो [[पुराण|पुराणों]] के अनुसार इसका सम्बन्ध पुराणकथाओं से है और ब्रज में भी होली इसी दिन जलाई जाती है । इसमें यज्ञ रूप में नवीन अन्न की बालें भूनी जाती है । प्रह्लाद की कथा की प्रेरणा इससे मिलती हैं । होली दहन के दिन [[कोसी]] के निकट [[फालैन]] गांव में प्रह्लाद कुण्ड के पास भक्त प्रह्लाद का मेला लगता है । यहां तेज चलती हुई होली में से नंगे बदन और नंगे पांव पण्डा निकलता है ।
+
फाल्गुन के माह रंगभरनी एकादशी से सभी मन्दिरों में फाग उत्सव प्रारम्भ होते हैं जो दौज तक चलते हैं । दौज को [[बलदेव मन्दिर|बल्देव (दाऊजी)]] में हुरंगा होता है । [[बरसाना]], [[नन्दगांव]], [[जावट ग्राम|जाव]], [[बठैन]], [[जतीपुरा]], [[आन्यौर]] आदि में भी होली खेली जाती है । यह [[ब्रज]] विशेष त्यौहार है यों तो [[पुराण|पुराणों]] के अनुसार इसका सम्बन्ध पुराणकथाओं से है और ब्रज में भी होली इसी दिन जलाई जाती है । इसमें यज्ञ रूप में नवीन अन्न की बालें भूनी जाती है । प्रह्लाद की कथा की प्रेरणा इससे मिलती हैं । होली दहन के दिन [[कोसी]] के निकट [[फालैन]] गांव में प्रह्लाद कुण्ड के पास भक्त प्रह्लाद का मेला लगता है । यहां तेज चलती हुई होली में से नंगे बदन और नंगे पांव पण्डा निकलता है ।
 
----
 
----
 
[[कृष्ण|श्रीकृष्ण]] [[राधा]] और गोपियों–ग्वालों के बीच की होली के रूप में गुलाल, रंग केसर की पिचकारी से खूब खेलते हैं । होली का आरम्भ फाल्गुन शुक्ल 9 बरसाना से होता है । वहां की [[होली बरसाना विडियो 1|लठामार होली]] जग प्रसिद्ध है । दसवीं को ऐसी ही होली नन्दगांव में होती है । इसी के साथ पूरे ब्रज में होली की धूम मचती है । धूलेंड़ी को प्राय: होली पूर्ण हो जाती है, इसके बाद हुरंगे चलते हैं, जिनमें महिलायें रंगों के साथ लाठियों, कोड़ों आदि से पुरूषों को घेरती हैं । यह सब धार्मिक वातावरण होता है ।
 
[[कृष्ण|श्रीकृष्ण]] [[राधा]] और गोपियों–ग्वालों के बीच की होली के रूप में गुलाल, रंग केसर की पिचकारी से खूब खेलते हैं । होली का आरम्भ फाल्गुन शुक्ल 9 बरसाना से होता है । वहां की [[होली बरसाना विडियो 1|लठामार होली]] जग प्रसिद्ध है । दसवीं को ऐसी ही होली नन्दगांव में होती है । इसी के साथ पूरे ब्रज में होली की धूम मचती है । धूलेंड़ी को प्राय: होली पूर्ण हो जाती है, इसके बाद हुरंगे चलते हैं, जिनमें महिलायें रंगों के साथ लाठियों, कोड़ों आदि से पुरूषों को घेरती हैं । यह सब धार्मिक वातावरण होता है ।

०७:४७, ९ सितम्बर २००९ का अवतरण


होली / Holi

फाल्गुन के माह रंगभरनी एकादशी से सभी मन्दिरों में फाग उत्सव प्रारम्भ होते हैं जो दौज तक चलते हैं । दौज को बल्देव (दाऊजी) में हुरंगा होता है । बरसाना, नन्दगांव, जाव, बठैन, जतीपुरा, आन्यौर आदि में भी होली खेली जाती है । यह ब्रज विशेष त्यौहार है यों तो पुराणों के अनुसार इसका सम्बन्ध पुराणकथाओं से है और ब्रज में भी होली इसी दिन जलाई जाती है । इसमें यज्ञ रूप में नवीन अन्न की बालें भूनी जाती है । प्रह्लाद की कथा की प्रेरणा इससे मिलती हैं । होली दहन के दिन कोसी के निकट फालैन गांव में प्रह्लाद कुण्ड के पास भक्त प्रह्लाद का मेला लगता है । यहां तेज चलती हुई होली में से नंगे बदन और नंगे पांव पण्डा निकलता है ।


श्रीकृष्ण राधा और गोपियों–ग्वालों के बीच की होली के रूप में गुलाल, रंग केसर की पिचकारी से खूब खेलते हैं । होली का आरम्भ फाल्गुन शुक्ल 9 बरसाना से होता है । वहां की लठामार होली जग प्रसिद्ध है । दसवीं को ऐसी ही होली नन्दगांव में होती है । इसी के साथ पूरे ब्रज में होली की धूम मचती है । धूलेंड़ी को प्राय: होली पूर्ण हो जाती है, इसके बाद हुरंगे चलते हैं, जिनमें महिलायें रंगों के साथ लाठियों, कोड़ों आदि से पुरूषों को घेरती हैं । यह सब धार्मिक वातावरण होता है ।
साँचा:पर्व और त्यौहार