रणवीर सिंह सरदार स्वतंत्रता सेनानी

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


श्री रणवीर सिंह सरदार / Ranveer Singh Sardar

आत्मज श्री धन्नासिंह।

मथुरा

नमक सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1930 में 6 मास के कारावास का दण्ड मिला।

पुन: सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन 1932 में 6 मास के कारावास का दण्ड मिला।

"भारत छोड़ो" आन्दोलन भाग लेने के कारण सन 1942 में एक वर्ष के कारावास का दण्ड और 400 रुपये जुर्माना हुआ।

सजा काटने के पश्चात इन्हें क्रांतिकारियों के साथ नजरबन्द कर दिया गया।

लगभग 1 वर्ष की नजरबन्दी के बाद 24 अक्टूबर 1945 को फ़तेहगढ़ जेल से मुक्त किये गये।