ब्रह्म कुण्ड (गोवर्धन)

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Ashwani Bhatia (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०५:११, ११ सितम्बर २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


ब्रह्मकुण्ड / Brhma Kund

ब्रह्म कुण्ड, गोवर्धन

मानसी गंगा के दक्षिण तट पर एंव श्री हरिदेव मन्दिर के पास में ब्रह्मकुण्ड है । मानसी गंगा के आविर्भाव के पश्चात् ब्रह्मा-इन्द्र-यमादि समस्त देवता यहाँ उपस्थित हुए । भगवान् श्री कृष्ण की स्तुति वन्दना की । अत्रयातं ब्रह्मकुण्डं ब्रह्मणा तोषिती हरि । इन्द्रादिलोक पालाना जातानि च सरांसि च ॥ --इस स्थान पर ब्रह्मकुण्ड की उत्पत्ति हुई थी । यहाँ ब्रह्मा के द्वारा क्रोधित श्री हरि क्रीड़ा करते रहते हैं । इसके पास ही इन्द्रादि लोकपालों के सरोवर भी विद्यमान हैं । हदं तत्र महाभागे द्रुम गुल्मलतायुतम् । चत्वारि तन्त्र तीर्थानि पुण्यानि च शुभानि च्॥ इन्द्रं पुर्वेणपर्श्वेन यमतीर्थन्तु दक्षिणे । वारुणं पश्चिमेतीर्थ कुवेरं चोत्तरेणतु ॥ तत्र मध्ये स्थितश्चाहं क्रीड़सिण्ये यद्रच्छया ॥ -- हे महाभागे ! वही गोवर्धन पर वृक्ष-लता-गुल्म के द्वारा शोभित ब्रह्मकुण्ड नामक एक सरोवर विद्यमान हैं । इसी सरोवर तट पर पुण्यप्रद व मंगलमय चार तीर्थ विराजमान हैं । सरोवर के पूर्व दिशा में इन्द्र तीर्थ, दक्षिण में यमतीर्थ, पश्चिम में वरुण तीर्थ एंव उत्तर में कुबेर तीर्थ विद्यमान हैं । मैं भी उसी सरोवर में रहते हुए इच्छानुरुप क्रीड़ा करता हूँ । "नम: कैवल्यनाथाय देवानां मुक्तिकारक !" -इस मन्त्र का दस बार जप करके इन कुण्डों में स्नान, आचमन तथा नमस्कार करना चाहिये । श्री कृष्ण चैतन्य महाप्रभु ने गोवर्धन आकर ब्रह्मकुण्ड स्नान करते हुए श्री हरिदेव जी के दर्शन किये थे ।
साँचा:गोवर्धन-दर्शनीय-स्थल
साँचा:कुण्ड