स्वतंत्रता संग्राम 1920-1947

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
Brajdis1 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित १२:०४, २७ मई २००९ का अवतरण
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

1-अर्जुन प्रसाद -

प्रेम महाविद्यालय,वृन्दावन,मथुरा ।

नमक सत्याग्रह व विदेशी वस्तु बहिष्कार आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1930 में 6 मास के कारावास दण्ड मिला ।


2-अद्वेत कुमार -

आत्मज श्री अनंतलाल । वृन्दावन, मथुरा ।

राजनीतिक गतिविधियों के कारण सन् 1940 में पकड़े गये और अठारह महीने जेल में रहने के बाद अपील से छूटे।"भारत छोड़ो" आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1942 में 500 रुपये जुर्माने या एक वर्ष कैद की सजा मिली ।


3-अनार सिंह -

आत्मज श्री तुलाराम । उसपार, मथुरा ।

व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1941 में एक वर्ष के कारावास का दण्ड और 50 रुपये जुर्माने की सजा मिली ।


4-अब्दुल कादिर -

जिला मथुरा ।

खिलाफत आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1922 में 3मास के कारावास का दण्ड मिली ।


5-अब्दुल गनी -

जिला मथुरा ।

खिलाफत आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1922 में 6मास के कारावास का दण्ड मिली ।


6-अब्दुल लतीफ -

जिला मथुरा ।

खिलाफत के आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1921 में तीन मास के कारावास का दण्ड मिली ।


7-अब्दुल वाहिद -

जिला मथुरा ।

खिलाफत के आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1921 में तीन मास के कारावास का दण्ड मिली ।


8-अब्दुल शकूर -

जिला मथुरा ।

खिलाफत के आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1921 में तीन मास के कारावास का दण्ड मिली ।


9-अमरनाथ -

जिला मथुरा ।

असहयोग आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1922 में 4 मास के कारावास का दण्ड मिली ।


10-अमरसिंह -

आत्मज श्री भूधर सिंह। कारब, मथुरा ।

सविनय अवज्ञा आन्दोलन के सिलसिले में सन् 1930 में 3 मास की जेल हुई। व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन भाग लेने के कारण सन् 1941 में 1 वर्ष के कारावास का दण्ड और 50 रुपये जुर्माने की सजा मिली ।


11-अम्बिका प्रसाद कुलश्रेष्ठ -

आत्मज श्री भवानी प्रसाद।भाटिया कालोनी,जैसिंहपुरा,मथुरा ।

"भारत छोड़ो"आन्दोलन के दौरान जुलूस पर गोली चलाने से इन्कार करने पर 26 अगस्त1942 को गिरफ्तार हुए। पुलिस एक्ट में 3 मास और भारत रक्षा कानून की धारा 34/38 के अंतर्गत 15 मास जेल की सजा मिली । लगभग 18 माह बन्दी रहे ।


12-अरुणचन्द्र चक्रवर्ती -

वृन्दावन, मथुरा ।

सविनय अवज्ञा आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1932 में 6 मास के कारावास का दण्ड और 25 रुपये जुर्माना हुआ ।


13-अलाउद्दीन -

जिला मथुरा ।

खिलाफत के आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1921 में चार मास के कारावास का दण्ड मिली ।


14-अवनी कुमार गोस्वामी -

गोवर्धन, मथुरा ।

असहयोग आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1922 में 4 मास के कारावास का दण्ड मिली ।


15-आनन्द -

आत्मज श्री श्रवण जाट। गाँव काँकरा,मथुरा ।

व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1941 में पकड़े गये और लगभग 17 मास जेल में रहे ।


16-आनन्दीलाल -

आत्मज श्री कन्हैयालाल। सहपऊ,मथुरा ।

नमक सत्याग्रह व विदेशी वस्तु बहिष्कार आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1930 में 3 मास कैद तथा 10 रुपये जुर्माने सजा हुई।पुनः सन् 1931 में 6 मास के कारावास का दण्ड और 50 रुपये जुर्माने की सजा पायी। व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन में भाग लेने के कारण सन् 1941 में 1 वर्ष की जेल और 30 रुपये जुर्माने की सजा मिली ।


17-ओमप्रकाश तिवारी -

आत्मज श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी। गाँव छाहरी,मथुरा ।

"भारत छोड़ो" आन्दोलन के दौरान राया षडयंत्र केस के सिलसिले में सन् 1943 में 3वर्ष के कारावास का दण्ड मिली ।