राखी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
राखी / Rakhi
राखी वह कोमल धागा है जिसे रक्षाबन्धन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर बाँधती हैं। और वह उन्हें मिठाई भी खिलाती है। राखी बहन के पवित्र प्रेम और रक्षा की डोरी है। राखी की डोरी में ऐसी शक्ति है जो हर मुसीबत से भाई की रक्षा करती है। बहनें भाइयों को राखी बाँधकर परमेश्वर से दुआ माँगती हैं कि उनके भाई सदा सुरक्षित रहें।