नन्दोत्सव

ब्रज डिस्कवरी, एक मुक्त ज्ञानकोष से
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित ०८:१८, २२ मार्च २०१० का अवतरण (Text replace - 'त्यौहार' to 'त्योहार')
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ


नन्दोत्सव / Nandautsav

श्रीबिहारीजी के मन्दिर में आज ही के दिन प्रात: 3 बजे मंगला आरती होती है । दिन में गोकुल, मथुरा , वृन्दावन , नन्दगांव आदि सभी स्थानों के मन्दिरों में बड़ी धूमधाम से नन्दोत्सव मनाया जाता है । गोकुल एवं नन्दगांव में नन्दोत्सव का विशेष आयोजन होता है ।