राधा स्नेह बिहारी
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
राधा स्नेह बिहारी मन्दिर / Radha Snehi Bihari Temple
थंबनेल बनाने में त्रुटि हुई है: /bin/bash: /usr/local/bin/convert: No such file or directory Error code: 127
राधा स्नेह बिहारी मन्दिर, वृन्दावन
- यह मंदिर वृन्दावन में हरिदास - सम्प्रदाय के अंतर्गत अपना विशिष्ट स्थान रखता है।
- आज से लगभग ढाई सो वर्ष पूर्व इस स्थान पर एक छोटा सा मंदिर था जिसका निर्माण हरिदासीय - गृहस्थ परम्परा के आचार्य श्री स्नेही लाल जी गोस्वामी ने कराया था।
- श्री स्नेही लाल जी श्री बांके बिहारी जी महाराज के शयनभोग सेवाधिकारी थे एवं स्वामी श्री हरिदासजी महाराज से दसवीं पीढ़ी पर विद्यमान थे।
- आप श्री बांके बिहारी जी महाराज के परम रसिक अनन्य भक्त थे।